इन 7 बैंकों ने महंगा कर दिया है Loan, बढ़ा दी MCLR की दर, जानिए अभी क्या हैं लेस्टेट रेट
जनवरी 2024 में कई बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में बदलाव किया है. इसमें बदलाव करने की वजह से होम लोन और पर्सनल लोन (Personal Loan) की ब्याज दरों में भी बदलाव हो जाता है.
जनवरी 2024 में कई बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में बदलाव किया है. इसमें बदलाव करने की वजह से होम लोन और पर्सनल लोन (Personal Loan) की ब्याज दरों में भी बदलाव हो जाता है. जिन बैंकों ने अपनी एमसीएलआर की दरों में बदलाव किया है, उनमें आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक पीएनबी जैसे बैंक शामिल हैं. आइए जानते हैं किस बैंक ने किया है कितना बदलाव.
1- ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट्स को 8.6 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 8.5 फीसदी थे. वहीं 3 महीने के रेट को 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया गया है. 6 महीने की दरों को 8.9 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया है. वहीं 1 साल की दरों को 9 फीसदी से बढ़ाकर 9.1 फीसदी कर दिया है.
2- Punjab National Bank
पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एमसीएलआर दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट्स को 8.2 से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया गया है. 3 महीने के रेट को 8.35 फीसदी से बढ़ाकर 8.40 फीसदी किया गया है. 6 महीने की दरों को बढ़ाते हुए 8.55 फीसदी से 8.60 फीसदी कर दिया गया है. अगर 1 साल की दरों की बात करें तो उसे 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है.
3- Bank of India
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक ऑफ इंडिया ने भी एमसीएलआर दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट रेट को बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 7.95 फीसदी था. एमसीएलआर आधारित रेट 1 महीने के लिए 8.25 फीसदी हो गए हैं. वहीं 3 महीने के रेट 8.40 फीसदी हैं. 6 महीने की दरें 8.60 फीसदी और 1 साल की दरें 8.8 फीसदी हैं.
4- Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट एमसीएलआर की दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने की एमसीएलआर दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उसे 8.30 फीसदी पर स्थिर रखा है. 3 महीने की एमसीएलआर दर को भी बिना बदले 8.4 फीसदी पर स्थिर रखा गया है. वहीं 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया गया है और इसे 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों को 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया गया है.
5- Canara Bank
केनरा बैंक ने भी एमसीएलआर की दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. अब ओवरनाइट रेट 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर रेट 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 3 महीने की अवधि के लिए रेट 8.25 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 8.20 फीसदी था. 6 महीने की अवधि के लिए ये दर 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है. वहीं एक साल के लिए रेट 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया गया है. केनरा बैंक ने दो साल के लिए एमसीएलआर को 9.10 फीसदी और तीन साल की अवधि के लिए 9.20 फीसदी कर दिया गया है.
6- HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.70 फीसदी से बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने के लिए एमसीएलआर दरें 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया गया है. 3 महीने के लिए रेट 9 फीसदी हो गए हैं. 6 महीने के लिए एमसीएलआर रेट बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया गया है. एक साल के लिए एमसीएलआर 9.25 फीसदी कर दिया गया है. 3 साल के लिए यह रेट 9.30 फीसदी हो गया है.
7- IDBI Bank
आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.30 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.45 फीसदी हो गया है. 3 महीने के लिए यह रेट 8.75 फीसदी है. 6 महीनों के लिए एमसीएलआर 8.95 फीसदी है. 1 साल के लिए एमसीएलआर को 9 फीसदी कर दिया गया है. 2 साल के लिए एमसीएलआर रेट 9.55 फीसदी हो गया है. इतना ही नहीं, 3 साल के लिए एमसीएलआर को 9.95 फीसदी कर दिया गया है.
06:00 AM IST