घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज! इस सरकारी बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में की बड़ी कटौती, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Home Loan Interest Rate: बैंक द्वारा पेश की गई Home Loan की यह दर एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) के मुकाबले कम है, जिनकी नई दरें 8.40% है. नई दर अगले सोमवार यानी 14 नवंबर 2022 से लागू होगी और 31 दिसंबर 2022 तक प्रभावी रहेगी.
यह स्पेशल रेट उधारकर्ता के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी है. (File Photo)
यह स्पेशल रेट उधारकर्ता के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी है. (File Photo)
Home Loan Interest Rate: घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने होम लोन की ब्याज दर (Home Loan Interest Rate) में बड़ी कटौती की है. BoB ने अपने होम लोन के इंटरेस्ट रेट को 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25% घटाकर 8.25% कर दिया. इसके साथ ही, बैंक ने लिमिटेड पीरियड के लिए आवेदन के प्रोसेसिंग फीस को भी माफ कर दिया है.
BoB द्वारा पेश की गई Home Loan की यह दर एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) के मुकाबले कम है, जिनकी नई दरें 8.40% है. बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार यानी 14 नवंबर 2022 से लागू होगी और 31 दिसंबर 2022 तक प्रभावी रहेगी.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स
इंडस्ट्री में सबसे कम रेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bank of Baroda के महाप्रबंधक (मॉर्गेज और रिटेल एसेट बिजनेस) एच टी सोलंकी ने कहा, हमारा Home Loan रेट अब इंडस्ट्री में सबसे कम और सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी दरों में है. हम ब्याज दर में 0.25% की छूट देने के साथ ही प्रोसेसिंग फीस को भी पूरी तरह माफ कर रहे हैं.
कौन उठा सकता है इसका फायदा
बैलेंस ट्रांसफर और नए होम लोन आवेदन दोनों के लिए नई दर, जो 8.25% से शुरू होती है, उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि यह स्पेशल रेट उधारकर्ता के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा Home Loan के लिए आवेदन करने के लिए इंडिविजुअल भारत में किसी भी बैंक शाखा में जा सकते हैं. ग्राहक https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/home-loan पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, 350 दिन की FD पर दे रहा 7.50% ब्याज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:59 PM IST