इलाहाबाद बैंक ने भी लोन किया सस्ता, MCLR में 0.05% की कटौती की
सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक (Allahabad bank) ने भी MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती कर दी है. नयी दरें शनिवार यानी 14 दिसंबर से लागू होंगी.
दूसरे बैंक भी लोन पहले ही सस्ता कर चुके हैं. (Dna)
दूसरे बैंक भी लोन पहले ही सस्ता कर चुके हैं. (Dna)
सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक (Allahabad bank) ने भी MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती कर दी है. नयी दरें शनिवार यानी 14 दिसंबर से लागू होंगी. इलाहाबाद बैंक ने कहा कि बैंक की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति ने मौजूदा MCLR की समीक्षा के बाद इसमें 0.05 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया.
बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बेंचमार्क एक साल की एमसीएलआर अब घटकर 8.30 प्रतिशत रह गई है. पहले यह 8.35 प्रतिशत थी. एक साल की एमसीएलआर वह मानक दर है जिस पर ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज मसलन वाहन और व्यक्तिगत की ब्याज दरें तय होती हैं. शेष परिपक्वता अवधि मसलन एक दिन से लेकर छह माह तक के कर्ज के लिए एमसीएलआर 7.80 प्रतिशत से 8.15 प्रतिशत रहेगी.
आपको बता दें कि SBI-HDFC बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) और यूको बैंक (UCO Bank) ने पहले MCLR में कटौती की है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की MCLR को 0.05 प्रतिशत कम करके 8.20 प्रतिशत कर दिया है. यूनियन बैंक ने अपने अलग-अलग लोन पर MCLR में 0.05 से 0.10 प्रतिशत तक कटौती की है. बैंक ने कहा कि एक साल के कर्ज पर MCLR को 8.25 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत किया गया है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपने कर्ज पर MCLR में 0.10 प्रतिशत कटौती की है. नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की एमसीएलआर दर अब 0.10 प्रतिशत घटकर 8.30 प्रतिशत रह गई. इससे पहले यह 8.40 प्रतिशत पर थी.
08:56 PM IST