Personal Loan के मामले में ये टिप्स करेंगे फॉलो, तो कभी अपने फैसले पर नहीं होगा पछतावा
अगर आप पर्सनल लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो कुछ बातों को दिमाग में बैठा लें और उसके बाद ही लोन लेने का फैसला लें. इससे आपको कभी अपने फैसले पर पछतावा नहीं होगा.
Personal Loan के मामले में ये टिप्स करेंगे फॉलो, तो कभी अपने फैसले पर नहीं होगा पछतावा
Personal Loan के मामले में ये टिप्स करेंगे फॉलो, तो कभी अपने फैसले पर नहीं होगा पछतावा
लाइफ में कई बार ऐसे मुश्किल हालात सामने आ जाते हैं और अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है. थोड़े समय की जरूरत को तो आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पूरा कर सकते हैं, लेकिन अगर रकम ज्यादा हो और आपको लगता है कि आप उसे जल्दी वापस नहीं लौटा पाएंगे, तो लोन के जरिए जरूरत को पूरा करना ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें लोन को चुकाने के लिए आपको लंबा समय मिल जाता है. ज्यादातर लोग इस स्थिति में पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं. पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसमें ब्याज दरें ज्यादा होती हैं. इसलिए अगर आप भी इसे लेने का मन बना रहे हैं, तो कुछ बातों को दिमाग में बैठा लें और उसके बाद ही लोन लेने का फैसला लें. इससे आपको कभी अपने फैसले पर पछतावा नहीं होगा.
उतना ही लोन लें जितना चुका पाएं
पर्सनल लोन लेते समय सबसे ज्यादा ध्यान आप अपने लोन अमाउंट का रखें. लोन लेते समय ये ध्यान रखें कि इसका ब्याज कितना ज्यादा है. इसलिए अमाउंट उस हिसाब से ही लें, जिसे आप आसानी से चुका पाएं. ऐसे में लोन राशि के लेते समय एक बार उसकी ईएमआई के बारे में पता कर लें.
ज्यादा लंबे समय के लिए न लें लोन
कई बार लोग ईएमआई छोटी करने के चक्कर में लोन की अवधि बड़ी कर लेते हैं. इससे आपका ही नुकसान होता है. आपकी ईएमआई जरूरी छोटी होती है, लेकिन आपको ब्याज बहुत ज्यादा चुकाना होता है. इसलिए कोशिश करें कि लोन चुकाने की अवधि ज्यादा लंबी न हो.
ब्याज दरों की तुलना करें
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
पर्सनल लोन का ब्याज 10 प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत तक हो सकता है. इसलिए लोन लेने से पहले आप कई बैंकों में विजिट करें. ताकि बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर सकें. जहां ब्याज कम हो, वहां से लोन लें. इससे आपकी ईएमआई कम हो जाएगी. ध्यान रखिए ब्याज जितना ज्यादा होगा, ईएमआई उतनी ही बड़ी होगी.
क्रेडिट स्कोर का खयाल रखें
पर्सनल लोन के समय आपके क्रेडिट स्कोर को भी देखा जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन महंगी ब्याज दरों पर मिलेगा. इसलिए आप कोशिश करें कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहे. इसके अलावा पर्सनल लोन की कुछ शर्तें होती हैं जैसे आपकी इनकम कम से कम 15,000 से 30,000 रुपए के बीच होनी चाहिए. मौजूदा नौकरी का अनुभव एक साल इससे ज्यादा होना चाहिए.
निर्धारित समय पर करें भुगतान
आपने लोन लिया है तो उसकी किस्त को निर्धारित समय पर चुकाने का ध्यान रखें. ऐसा न करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब होगा, साथ ही भविष्य में लोन लेने की क्षमता भी प्रभावित होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:13 AM IST