PSU बैंकों के लिए खबर, वित्त मंत्री करने वाली हैं दूसरी बैठक; ये मुद्दे होंगे फोकस में
एक हफ्ते में सरकारी सेक्टर के बैंकर्स के साथ वित्त मंत्रालय की दूसरी मीटिंग हो रही है. वित्त मंत्री सरकारी स्कीम विश्वकर्मा योजना, स्वानिधि योजना और मुद्रा लोन जैसी स्कीम का जायजा लेंगी.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कीपब्लिक सेक्टर बैंकों के साथ दूसरी मीटिंग होने वाली है. सीतारमण ने पब्लिक सेक्टर के बैंकर्स के साथ 30 दिसंबर को मीटिंग बुलाई है. इसके पहले वित्त मंत्रालय चार सरकारी बैंकों के साथ 22 दिसंबर को एक मीटंग कर चुका है.
जानकारी है कि 30 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में NPA रिकवरी, IBC केस और साइबर फ्रॉड पर चर्चा हो सकती है. वित्त मंत्री सरकारी स्कीम विश्वकर्मा योजना, स्वानिधि योजना और मुद्रा लोन जैसी स्कीम का जायजा लेगी. एक हफ्ते में सरकारी सेक्टर के बैंकर्स के साथ वित्त मंत्रालय की दूसरी मीटिंग हो रही है.
22 दिसंबर को भी हुई थी इन मुद्दों पर बैठक
वित्त मंत्रालय ने 22 दिसंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों की बैठक बुलाई थी. जानकारी मिली थी कि इस बैठक में डूबे कर्ज (NPA) के प्रबंधन सहित विभिन्न मापदंडों पर ऋणदाता बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. साथ ही वित्तीय सेवा सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) के तहत स्वीकारने और समाधान के लिए लंबे समय से लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने वर्ष 2021-22 के बजट भाषण में घोषणा की थी कि सरकार बैंकिंग प्रणाली में लगभग दो लाख करोड़ रुपये के खराब ऋणों के समाधान के हिस्से के रूप में एक ‘बैड बैंक’ स्थापित करने का इरादा रखती है.
06:16 PM IST