Fixed Deposits Latest Rates: ये तीन बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रह हैं 9.50% तक ब्याज, जानें पूरी डीटेल
Fixed Deposits Latest Rates: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया जिसके बाद माना जा रहा है कि बैंक इंटरेस्ट रेट में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं करेंगे. Unity Small Finance Bank अभी भी एफडी पर 9.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है.
Fixed Deposits Latest Rates: इस हफ्ते रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. पिछले 11 महीने में इसमें 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. इसका असर फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिखा और मिलने वाली ब्याज दरों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का परंपरागत साधन है, जिसे निवेश का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है. कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो FD पर 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइए तीन ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जानते हैं.
Unity Small Finance Bank FD Rates
Unity Small Finance Bank इंडिविजुअल के लिए मिनिमम 4.5 फीसदी और मैक्सिमम 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रपेट 4.5 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9.50 फीसदी है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 15 फरवरी को ब्याज दरों में रिवीजन किया था. उसके बाद से ये दरें लागू हैं.
Utkarsh Small Finance Bank FD Rates
Utkarsh Small Finance Bank की बात करे तो यह 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट पर जनरल कस्टमर को 8.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 700 दिनों के एफडी पर है. बैंक ने 27 फरवरी को इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. उसके बाद से यह स्थिर है.
Fincare Small Finance Bank Rates
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Fincare Small Finance Bank की बात करें तो यह मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 8.41 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 24 मार्च को इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.60 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 9.01 फीसदी तक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST