FD यहां करा रहा है मोटी कमाई, मिल रहा 9 प्रतिशत तक ब्याज, सीनियर सिटीजन को मिल रहा ज्यादा रिटर्न
फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश का फायदा यह है कि आपको इसमें तय रिटर्न मिलता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
निवेश करने के लिए बेहतर ऑप्शन के तौर पर इन दिनों फिक्स्ड डिपोजिट फिर से सुर्खियों में है. बैंक, एनबीएफसी और अन्य वित्तीय कंपनियां हाइयर रेट पर कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश करने का ऑफर दे रही हैं. कुछ एनबीएफसी या वित्तीय कंपनियां तो 9 प्रतिशत तक सालाना ब्याज पर भी एफडी में निवेश के लिए ऑफर कर रही हैं. फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश का फायदा यह है कि आपको इसमें तय रिटर्न मिलता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव से इसका कोई लेना-देना नहीं है. आइए हम यहां ऐसी ही कुछ खास एफडी स्कीम पर चर्चा करते हैं.
9 प्रतिशत सालाना तक ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (unity small finance bank) सीनियर सिटीजन को 501 दिनों के लिए 9 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि सामान्य नागरिको के लिए यह दर 8.50 प्रतिशत है. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance FD) कंपनी धमाकेदार 8.90 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज ऑफर कर रही है. इसके अलावा आप अगर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) में एफडी कराते हैं तो आपको 8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 8.75 प्रतिशत है. एफडी की यह दर 560 दिनों के लिए है.
एफडी कैलकुलेशन यहां समझें
एफडी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप रीइन्वेस्टमेंट ऑप्शन के साथ 28 नवंबर 2022 को 1 लाख रुपये की एफडी एक साल के लिए कराते हैं तो मेच्योरिटी पर रिटर्न के तौर पर 8775 रुपये मिलेंगे. यानी मेच्योरिटी पर कुल रकम 1,08,775 रुपये हो जाएंगे. अगर आप पांच साल के लिए इतनी ही रकम की एफडी कराते हैं तो आपको 52,279 रुपये रिटर्न मिलेगा. यानी कुल 1,52279 रुपये हो जाएंगे.
सरकारी बैंकों की एफडी
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकार और प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी फिलहाल अच्छी दरों पर एफडी ऑफर कर रहे हैं. आपको मैक्सिमम 8 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. एसबीआई फिलहाल आम नागरिकों को 3 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी सामान्य नागरिकों के लिए 3 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:16 PM IST