धनलक्ष्मी बैंक के निदेशक ने बोर्ड की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बताई गई ये वजह
धनलक्ष्मी बैंक के डॉयरेक्टर ने बोर्ड पर अनैतिक आचरण समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि उनका ये इस्तीफा 30 सितंबर को होने वाली बैंक की एनुअल जनरल मीटिंग से पहले लिया गया है.
Dhanlakxmi Bank Director Resigned: धनलक्ष्मी बैंक के डॉयरेक्टर श्रीधर कल्याणसुंदरम ने बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होने बोर्ड पर
अनैतिक आचरण, सत्ता का एकतरफा अहंकार, मुद्दों की कम समझ और गुटबाजी जैसे आरोप लगाए हैं. बता दें कि कल्याणसुंदरम ने ये इस्तीफा बैंक की एनुअल जनरल मीटिंग से पहले लिया है जो कि 30 सितंबर को होने वाली थी. पूरा माजरा जानने के लिए आगे पढ़ें.
कल्याणसुंदरम ने बैंक पर ये आरोप लगाए
डॉयरेक्टर श्रीधर कल्याणसुंदरम ने अपने रजिगनेशन लेटर में बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बोर्ड में आंतरिक विवाद काफी ज्यादा है और साथ ही बैंक से जुड़े कई मुद्दों पर भी बात कि. एसके अलावा बोर्ड ले सपोर्ट न मिलना, राइट्स इश्यू प्लैन से जुड़े मुद्दों पर भी उन्होने लिखा.
कल्याणसुंदरम का कहना है कि उन्होने बैंक बोर्ड को भारी छूट वाले ऑफर की सलाह दी थी जिसमें 35 करोड़ रुपये के कथित बाजार मूल्य के मुकाबले 5.25 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन ये सलाह देने के बाद भी 6 के मुकाबले 1 वोट दिया गया और आश्चर्यजनक रूप से नियामकों द्वारा नियुक्त अतिरिक्त निदेशकों में से एक ने भी लाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
त्यागपत्र में लिखी ये बातें
श्रीधर कल्याणसुंदरम ने त्यागपत्र में लिखा कि उन्होनें कई बार इनपुट दिए लेकिन हर बार उनकी बातों को टाल दिया गया. उनका ये भी कहना था कि वो पहले ऐसे डॉयरेक्टर नही हैं जिन्होंने एमडी और सीईओ के आक्रामक रवैये को झेला है . कल्याणसुंदरम ने यह भी कहा है कि अधिकारियों ने बैंक के प्रस्तावित राइट्स इश्यू के लिए इश्यू मैनेजर के साथ समझौते के संबंध में 81 प्रश्न उठाने के लिए उन्हें बोर्ड से बर्खास्त करने की धमकी दी थी
AIBEA का ये है कहना
इस मामले को लेके India Bank Employees Association (एआईबीईए) के जनरल सेक्रेट्री
सी.एच.वेंकटचलम ने आईएएनएस का कहना है कि लगाए गए सारे गंभीर आरोपों की जांच होनी चाहिए.
बैंक में इससे पहले भी दिये गए इस्तीफे
बैंक पिछले कई सालों से इस्तीफों और ऑपरेशन संबंधी मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है. बता दें कि साल 2021 में जी सुब्रमोनिया अय्यर ने भी इस्तीफा दे दियी था और इसके बाद से केरल बेस्ड बैंक का कोई चेयरमैन नहीं है. अय्यर ने भी कुछ जरूरी और और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST