FD तोड़ दूं या उस पर Loan ले लूं, किसमें ज्यादा फायदा? एक मिनट में समझ लीजिए पूरा कैलकुलेशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 04, 2024 09:12 PM IST
जब कभी पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है कि अपनी बचत (Saving) को इस्तेमाल किया जाए. अधिकतर लोग मानते हैं कि लोन (Loan) से बचकर ही रहना चाहिए. वैसे तो यह सोचना बिल्कुल सही है, लेकिन कई मामलों में लोन लेना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आप अपना फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) तोड़ने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए. कुछ मामलों में तो एफडी तोड़ना सही है, लेकिन अधिकतर मामलों में आप एफडी पर लोन (Loan Against FD) ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में अच्छे से.
1/6
पहले एफडी तोड़ने का नुकसान जानिए
2/6
चुकानी पड़ेगी करीब 1 फीसदी की पेनाल्टी
TRENDING NOW
3/6
एफडी पर लोन लेने से होगा फायदा
4/6
सुरक्षित रहेगी आपकी एफडी
अब आप सोचेंगे कि ऐसे तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा, लेकिन इसकी अच्छी बात ये है कि आपने जो बचत की है, वह सुरक्षित रहेगी और मेच्योरिटी तक जारी रहेगी. यानी आप पर भले ही एक लोन का बोझ आ जाएगा, लेकिन आपके पास बचत भी रहेगी. वहीं लोन तो आप आज नहीं तो कल निपटा ही देंगे, लेकिन बचत आपके भविष्य का सहारा बनेगी.
5/6
कब एफडी तोड़ने की सोचनी भी नहीं चाहिए?
मान लीजिए कि आपको एफडी के अमाउंट का 20-30 फीसदी पैसा चाहिए, तो आपको एफडी बिल्कुल नहीं तोड़नी चाहिए. वहीं अगर आपकी एफडी को 6 महीने या साल भर से अधिक हो गया है, तब तो उसकी तरफ बिल्कुल ना देखें. अगर आपको एफडी के अमाउंट का 80-90 फीसदी पैसा चाहिए और आपकी एफडी मेच्योर होने वाली है तो भी कोशिश करें कि एफडी ना तोड़ें. ऐसे में कुछ पैसों का इंतजाम कहीं और से कर लें और एफडी पर आपको करीब 80 फीसदी तक का लोन तो मिल ही जाएगा.
6/6