CUR मैनेज नहीं किया तो भी खराब हो जाता है क्रेडिट स्कोर, जानिए ये कैसे डालता है असर
आमतौर पर लोग खराब क्रेडिट स्कोर की वजह खराब Loan Payment History को मानते हैं. लेकिन ऐसे कई फैक्टर्स हैं, जो आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करते हैं. CUR भी इनमें से एक है.
लोन के लिए क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना कितना जरूरी होता है, ये हम सभी जानते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको लोन भी बेहतर दरों पर और आसानी से मिल जाएगा. वहीं खराब क्रेडिट स्कोर से आपके लिए लोन लेने में समस्या पैदा होगी और अगर लोन मिलता भी है तो वो बहुत महंगे ब्याज दर के साथ मिलेगा.
आमतौर पर लोग खराब क्रेडिट स्कोर की वजह खराब Loan Payment History को मानते हैं. ये सच है कि आपकी लोन रीपेमेंट हिस्ट्री सिबिल स्कोर बिगड़ने की बड़ी वजह होती है, लेकिन इसके अलावा भी तमाम ऐसे फैक्टर्स हैं, जो आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करते हैं. CUR भी इनमें से एक है. जानिए क्या होता है CUR और ये कैसे आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है.
क्या होता है CUR?
CUR यानी Credit Utilization Ratio, इसका मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जो लिमिट है, उसमें से कितने फीसदी का आप इस्तेमाल करते हैं. आप जितना ज्यादा प्रतिशत अमाउंट इस्तेमाल करेंगे, उतना ही ज्यादा आपका CUR होगा. उदाहरण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर कुल क्रेडिट सीमा 100,000 रुपए है, लेकिन आपने 50,000 रुपए इसमें से खर्च किए हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 50% होगा.
CUR कैसे डालता है क्रेडिट स्कोर पर असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30% से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर आप किसी महीने में 30% से अधिक खर्च करते हैं, तो इतनी परेशानी की बात नहीं, लेकिन अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो लगातार 30% से अधिक रहता है, तो इससे बैंक को ये मैसेज जाता है कि आपकी इनकम इतनी नहीं है जिससे आपकी जरूरतें पूरी हो सकें और इसके कारण आपकी निर्भरता क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है. इसे बेहतर बनाए रखने के लिए आप अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 30% से ज्यादा किसी भी हाल में न होने दें.
07:00 AM IST