क्रेडिट कार्डहोल्डर्स ने नवंबर में खर्च कर डाले 1.6 लाख करोड़, 1 साल में 40% बढ़ा खर्च
कुल क्रेडिट कार्ड्स 19% (YoY) के साथ 9.6 करोड़ पर पहुंचे हैं. इंडस्ट्री के क्रेडिट कार्ड खर्च में 19% (YoY) की बढ़ोतरी हुई है. औसतन कार्ड खर्च 16,774 रुपए पर रहा है.
क्रेडिट कार्डहोल्डर्स ने बीते साल खूब खर्चा किया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल ईयर-ऑन-ईयर 40 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं, पिछले महीने नवंबर में क्रेडिट कार्ड्स खर्चों में अक्टूबर के मुकाबले गिरावट आई है. क्रेडिट कार्ड के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो क्रेडिट कार्ड खर्च 1.6 लाख करोड़ पर पंहुच गया है. क्रेडिट कार्ड खर्च में 40% (YOY) की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, हालांकि क्रेडिट कार्ड खर्च में 10% (MOM) की गिरावट हुई है.
कुल क्रेडिट कार्ड्स 19% (YoY) के साथ 9.6 करोड़ पर पहुंचे हैं. इंडस्ट्री के क्रेडिट कार्ड खर्च में 19% (YoY) की बढ़ोतरी हुई है. औसतन कार्ड खर्च 16,774 रुपए पर रहा है.
क्रेडिट कार्ड खर्च
Month Total spends
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
November 1.6 लाख करोड़
October 1.8 लाख करोड़
September 1.42 लाख करोड़
August 1.48 लाख करोड़
July 1.45 लाख करोड़
SBI-HDFC Credit Card
SBI क्रेडिट कार्ड खर्च 50% (yoy) की बढ़त के साथ 31459 करोड़ पर पंहुचा. SBI क्रेडिट कार्ड खर्च में 12.7% (MoM) की गिरावट हुई. SBI के क्रेडिट कार्ड का आकड़ा लगभग 1.83 करोड़ पर पंहुचा. SBI कार्ड का क्रेडिट कार्ड खर्च में 19.6% का मार्केट शेयर रहा. उधर, HDFC क्रेडिट कार्ड्स खर्च 29% (YoY) बढ़त के साथ 42,165 करोड़ पर पंहुचा. हालांकि HDFC क्रेडिट कार्ड खर्च में 7.4% (MoM) की गिरावट हुई.
03:36 PM IST