क्या Credit Card से कैश निकालना चाहिए? साबित न हो जाए आपका 'सबसे महंगा उधार', लगती हैं ये भारी-भरकम शर्तें
बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस की सुविधा देते हैं. इस ट्रांजैक्शन पर आपको इंटरेस्ट के साथ कुछ और चार्ज देने होते हैं. लेकिन सवाल है कि क्या आपको अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहिए?
Representative Image (Source: Pexels)
Representative Image (Source: Pexels)
क्या आपका क्रेडिट कार्ड आपको कैश निकालने की सुविधा देता है? हर क्रेडिट कार्ड पर तो नहीं, लेकिन कई सारे बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर ऐसा फीचर देते हैं कि आप जरूरत पड़ने पर इससे वैसे ही कैश निकाल सकते हैं, जैसा कि ATM में डेबिट कार्ड से निकालते हैं. आप इसके लिए अपने क्रेडिट कार्ड इशूअर से पूछ सकते हैं कि आपके कार्ड पर यह सुविधा मिलती है या नहीं. बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस की सुविधा देते हैं. इसके लिए बैंक आपके कार्ड पर एक लिमिट रखते हैं, आप इस लिमिट तक ही कैश विदड्रॉल कर सकते हैं. इस ट्रांजैक्शन पर आपको इंटरेस्ट के साथ कुछ और चार्ज देने होते हैं. तो सवाल है कि क्या आपको अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना चाहिए?
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के फायदे और नुकसान
फायदे | नुकसान |
---|---|
1. अलग से अप्रूवल लेने या डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं होगी. | 1. विदड्रॉल के दिन से जिस दिन तक पूरा पेमेंट न हो जाए, इंटरेस्ट चार्ज लगता रहेगा. |
2. ATM से निकालने की सुविधा के चलते जब चाहे तब कैश मिल सकता है. | 2. हर ट्रांजैक्शन पर आपको कैश एडवांस फीस देनी होगी. |
3. फ्लेक्सिबल लिमिट्स | 3. कैश एडवांस के ट्रांजैक्शन पर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलते हैं. |
4. आपको क्रेडिट कार्ड परचेज पर कुछ दिनों का विंडो मिलता है, जिसपर आपको इंटरेस्ट नहीं भरना पड़ता है, इस लिमिट के बाद से आपको इंटरेस्ट देना होता है. लेकिन कैश एडवांस फैसिलिटी से पैसे निकालने के बाद आप क्रेडिट कार्ड से चाहे जो भी ट्रांजैक्शन करें, आपको हर ट्रांजैक्शन पर पहले दिन से ही इंटरेस्ट भरना पड़ता है. | |
5. यूं तो क्रेडिट कार्ड से सालाना एक लिमिट तक पैसे खर्च करने पर एनुअल फीस में छूट मिल जाती है, लेकिन कैश निकाले जाने पर यह अमाउंट इस छूट के दायरे में नहीं आता. यानी कि कैश विदड्रॉल अमाउंट को मिलाकर भले ही आपने अपनी स्पेंड लिमिट पूरी कर ली हो, लेकिन यह खर्च इसमें नहीं जुड़ेगा. |
आखिर में क्या होगा सही फैसला?
तो इस तरह देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना अपने साथ बड़े रिस्क लेकर आता है. इसे सबसे महंगी उधारी माना जा सकता है. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालकर आप अपने लिए कर्ज का बड़ा झमेला खड़ा कर लेते हैं, क्योंकि इसके बाद के खर्चों पर आपकी कमाई का एक हिस्सा इंटरेस्ट भरने में चला जाएगा. इमरजेंसी के लिए कैश निकालना हो तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद ले सकते हैं, लेकिन इतना जरूर ध्यान रखें कि इस उधार के तरीके का सहारा तभी लें, जब आपको पता हो कि आप कम से कम समय में यह उधार चुका देंगे. वर्ना बेहतर यही होगा कि आप इस सुविधा से दूर ही रहें.
05:21 PM IST