घर खरीदने के लिए चाहिए सस्ता Home Loan? कोटक, BOB के अलावा ये 3 बैंक दे रहे हैं मौका- जानिए डिटेल
Cheapest home loan rates: कई बैंक ऐसे हैं, जो महज 6.4-6.5 फीसदी के शुरुआती रेट से घर खरीदने के लिए लोन दे रहे हैं. ऐसे में आप अपने सपनों का घर खरीदने के लिए कम रेट पर लोन ले सकते हैं.
Cheapest home loan rates: अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं, जो आपका सस्ता होम लोन देंगे. क्योंकि इस वक्त होम लोन काफी कम रेट पर मिल रहे हैं. साथ ही कई बैंक ऐसे हैं, जो महज 6.4-6.5 फीसदी के शुरुआती रेट से घर खरीदने के लिए लोन दे रहे हैं. ऐसे में आप अपने सपनों का घर खरीदने के लिए कम रेट पर लोन ले सकते हैं.
Union Bank of India (UBI)
यह बैंक अपने ग्राहकों को 6.8% के रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट पर Home Loan की पेशकश कर रहा है. इस बैंक की तरफ से ग्राहकों को कम-से-कम 6.4% और मैक्सीमम 7.25% की दर से होम लोन मिल रहा है. इसके अलावा, ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी आप कम-से-कम इंटरेस्ट रेट पर अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को सबसे कम रेट पर होम लोन (Home Loan) दे रहा है. इस वक्त 6.50% के RLLR से होम लोन की पेशकश कर रहा है. ये प्राइवेट सेक्टर का लीडिंग बैंक है. दिग्गज उद्योगपति उदय कोटक इस बैंक के सीईओ हैं.
Bank of India
6.85% के आरएलएलआर पर होम लोन दे रहा है. बैंक 6.5% के मिनिमम इंटरेस्ट रेट और 8.2% के मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है. अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर विभिन्न लेंडर्स के होम लोन रेट को कंपेयर करना चाहिए.
Bank of Baroda
जब भी कोई ग्राहक होम लोन लेने जाता है, तो बैंक उसकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) खंगाल लेता है. इसके बाद एलिजिबल बॉरोअर्स को कम रेट पर लोन की पेशकश करता है. ये बैंक 6.5% के आरएलएलआर पर Home Loan दे रहा है. यह बैंक भी 6.5% की मिनिमम इंट्रस्ट रेट और 7.85% की मैक्सीमम इंट्रस्ट पर घर खरीदने के लिए लोन ऑफर कर रहा है.
Bank of Maharashtra
बीओएम भी 6.8% के RLLR से होम लोन ऑफर कर रहा है. घर खरीदारों को ये बैंक मिनिमम 6.4% और मैक्सिमम 7.8 के रेट के साथ होम लोन पर इंट्रस्ट दे रहा है. यह पब्लिक सेक्टर के लीडिंग लेंडर में से एक है. अगर आपने अपना सिबिल स्कोर मेनटेन कर रखा है, तो आपको बैंक की तरफ से कम-से-कम रेट पर होम लोन मिल जाएगा.
05:40 PM IST