सरकार ने इस प्राइवेट बैंक में बेच दी पूरी हिस्सेदारी, जुटाए 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम
दीपम (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि सरकार ने SUUTI के जरिये एक्सिस बैंक में रखे शेयर बेचकर 3,839 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सरकार SUUTI हिस्सेदारी बेचकर अबतक 28,383 करोड़ रुपए विनिवेश राशि जुटा चुकी है.
सरकार ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) में अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की. इसके जरिए सरकार ने 3839 करोड़ रुपए जुटाये हैं. बता दें कि सरकार ने यह हिस्सेदारी स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के जरिये रखी हुई थी. इसकी जानकारी दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया पर दी. यह बिक्री पिछले हफ्ते हुई. सरकार ने हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेची, जिसमें फ्लोर प्राइस 830.63 रुपए प्रति शेयर रहा.
हिस्सा बिक्री से जुटाए 3839 करोड़ रुपए
दीपम (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि सरकार ने SUUTI के जरिये एक्सिस बैंक में रखे शेयर बेचकर 3,839 करोड़ रुपए जुटाए हैं. सरकार SUUTI हिस्सेदारी बेचकर अबतक 28,383 करोड़ रुपए विनिवेश राशि जुटा चुकी है. बजट में चालू वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है.
Government has received about Rs 3839 cr from the sale of Axis Bank shares held by SUUTI.@PMOIndia @nsitharaman @nsitharamanoffc @DrBhagwatKarad @NITIAayog @FinMinIndia @PIB_India @DDNational @airnewsalerts
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) November 16, 2022
एक्सिस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी खत्म
इस बिक्री के बाद एक्सिस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी खत्म हो गई है.फाइलिंग के मुताबिक बिक्री OFS के जरिए ब्लॉक डील में हुई. बता दें कि यह ब्लॉक डील 10 और 11 नवंबर को हुई. SUUTI के तरफ से ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और मॉर्गन स्टैनली इंडिया ब्रोकर्स रहे. बुधवार को एक्सिस बैंक का शेयर BSE पर आधे फीसदी की कमजोरी के साथ 854.65 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q2 में एक्सिस बैंक का दमदार प्रदर्शन
इससे पहले बैंक में US बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म बैन कैपिटल (Bain Capital) ने भी एक्सिस बैंक में ओपन मार्केट में 1487 करोड़ रुपए में अपनी 0.54 फीसदी हिस्सों की बिक्री की थी. सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक (Axis Bank Q2 Result) नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 70 फीसदी बढ़कर 5330 करोड़ रुपए रहा. ब्याज से कमाई (NII) भी 31 फीसदी बढ़कर 10360 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. NIM में सालाना आधार पर 57 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त दर्ज की गई.
09:26 PM IST