BOI FD Scheme: सीनियर सिटीजंस के लिए फायदे का सौदा है ये एफडी, मिलेगा 7.95% तक का ब्याज
निवेश के मामले में FD सीनियर सिटीजंस की पहली पसंद होती है. ऐसे निवेशकों को बेहतर ब्याज का फायदा बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल एफडी में मिल सकता है. यहां उन्हें 7.95% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका कारण है कि इस स्कीम में उनका पैसा सुरक्षित रहता है. इसके अलावा उन्हें ब्याज भी अच्छा खासा मिल जाता है. ऐसे निवेशकों के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India- BOI) की 666 दिन की एफडी कमाल की है. इस एफडी में उन्हें दो साल से भी कम समय के लिए निवेश करना है, लेकिन इस टेन्योर पर ब्याज काफी अच्छा खासा पेश किया जा रहा है.
जानिए कितना मिल रहा है ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया की इस FD स्कीम में 3 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर सीनियर सिटीजंस को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.95% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. जिन लोगों की उम्र 80 साल से ज्यादा होती है, उन्हें बैंक सुपर सीनियर सिटीजंस की कैटेगरी में रखते हैं और एफडी पर सीनियर सिटीजंस से भी ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. वहीं आम लोगों को 666 दिनों की इस स्पेशल एफडी में 7.30% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
अन्य एफडी पर ये है ब्याज दर
- 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.80%, सीनियर सिटीजंस को 7.30% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
- 2 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.80%, सीनियर सिटीजंस को 7.30% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
- 3 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.75%, सीनियर सिटीजंस को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.40% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
- 5 साल तक की एफडी पर आम नागरिकों को 6.50%, सीनियर सिटीजंस को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.40% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
बैंक सीनियर सिटीजंस को क्यों देते हैं ज्यादा ब्याज
बुजुर्गों को ज्यादा ब्याज देने की वजह ये है कि बैंक उन्हें लो रिस्क वाली कैटेगरी में लॉन्ग टाइम इन्वेस्टर मानते हैं. ऐसे में वो उन्हें ज्यादा ब्याज की पेशकश करके निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इसके अलावा बैंक सीनियर सिटीजंस को प्राथमिकता वाले ग्राहकों की लिस्ट में शामिल करते हैं. इसका कारण है कि वे रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम्स को पसंद करते हैं, इसकी वजह से उनकी एफडी स्कीम्स में निवेश करने की संभावना ज्यादा होती है. उस संभावना को और बेहतर करने के लिए बैंक उन्हें बेहतर ब्याज की पेशकश करते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
08:42 AM IST