दिवाली पर BOI ने दिया तोहफा, होम लोन की दरों में की कटौती, 755 रुपये/लाख EMI पर ले जाएं घर की चाबी
BOI Star Home Loan: अब अपने नए घर को मुस्कुराहटों से सजाएं और BOI होम लोन के साथ घर की चाबी ले आएं. बैंक ऑफ इंडिया 755 रुपये प्रति लाख की EMI पर होम लोन ऑफर कर रहा है.
BOI Star Home Loan: अगर दिवाली (Diwali) पर अपना घर खरीदने वालों को सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने तोहफा दिया है. BOI ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने बीओआई स्टॉर होम लोन स्कीम के इंटरेस्ट रेट घटाकर 8.30% कर दिए हैं. आप 755 रुपये प्रति लाख की EMI पर होम लोन ले सकेंगे. अब अपने नए घर को मुस्कुराहटों से सजाएं और BOI होम लोन के साथ घर की चाबी ले आएं. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बैंक ने ट्वीट में कहा, इस दिवाली हर जगह चाहिए खुशियों की रोशनी जब आपको मिलेगा आपके सपनों का घर. आज ही Bank of India Star Home के लिए अप्लाई करें.
मौजूदा होम लोन को कर सकते हैं ट्रांसफर
ग्राहक अपने मौजूदा होम लोन को अन्य बैंकों या वित्तीय संस्थानों से बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर कर सकते हैं. होम लोन के लिए आवेदक ओवरड्राफ्ट सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकता है. जबकि इंडिविजुअल को कम ब्याज दर, ईजी लिक्विडिटी और टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Iss Diwali har jagah chayegi #KhushiyonKiRoshni jab aapko milega aapke sapnon ka ghar.
— Bank of India (@BankofIndia_IN) October 19, 2022
Apply for a Bank of India Star Home Loan today! https://t.co/sCsupY4jdo#AmritMahotsav #homeloans pic.twitter.com/w8GhEjv7xC
31 दिसंबर तक प्रोसेसिंग फीस माफ
BOI ने ब्याज दरों को कम करने के अलावा प्रोसेसिंग फीस को 31 दिसंबर 2022 तक माफ कर दिया है. इस ऑफर का इस्तेमाल जमीन खरीदने, घर बनाने, यूज्ड और नया फ्लैट खरीदने या घर को रिमॉडल या मौजूदा घर या फ्लैट की मरम्मत के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, बैंक ऑफ इंडिया फर्नीचर और टॉप-अप के लिए लोन उपलब्ध करा रहा है.
प्रीपेमेंट या पार्ट-पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं
Bank of India Star Home Loan की रिपेमेंट पीरियड 30 साल है. यह ग्राहक की रिपेमेंट कैपेसिटी को एकमोटेड करने के लिए लोन टेन्योर के दौरान विभिन्न अवधियों के लिए डाइवर्स ईएमआई विकल्प देता है.
प्रीपेमेंट या पार्ट-पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है और उधारकर्ताओं को चुकाए गए ब्याज और किस्तों पर कर छूट मिलती है. लोअर इंटरेस्ट अमाउंट का कैलकुलेशन रोजाना की जाती है.
02:46 PM IST