दिवाली पर घर खरीदना होगा आसान! इस बैंक ने घटाया होम लोन पर ब्याज दरें, पढ़िए पूरी डीटेल्स
ग्राहकों को कम ब्याज दरों के साथ-साथ कई और रियायतें दी जा रही हैं. इसमें प्रोसेसिंग फीस और प्रीक्लोजर चार्ज जीरो रहने की बात कही गई है. पुणे बेस्ड बैंक ने पर्सनल लोन पर ब्याज दर भी घटाया है.
त्योहारी सीजन में घर खरीदना प्लान है तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) आपके लिए खास त्योहारी ऑफर लेकर आया है. इसके तहत बैंक ग्राहकों को 8 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. हालांकि, यह होम लोन पर ब्याज दरें ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होगा. फिलहाल बैंक अभी 8.3 फीसदी से शुरू होने वाली दर पर होम लोन देता है.
पर्सनल लोन पर भी ब्याज दरें घटी
ग्राहकों को कम ब्याज दरों के साथ-साथ कई और रियायतें दी जा रही हैं. इसमें प्रोसेसिंग फीस और प्रीक्लोजर चार्ज जीरो रहने की बात कही गई है. पुणे बेस्ड बैंक ने पर्सनल लोन पर ब्याज दर भी घटाया है. इसे 11.35 फीसदी से घटाकर 8.9 फीसदी कर दिया है. नई दरें सोमवार यानी 17 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी. सरकारी क्षेत्र के इस बैंक ने पहले ही दिवाली धमाका ऑफर में होम लोन और कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दिया है.
अन्य के मुकाबले सस्ता है होम और पर्सनल लोन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इसके साथ ही बैंकिंग इंडस्ट्री में रिटेल लोन, खासकर होम लोन और पर्सनल लोन में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश की है. 30 साल की अवधि वाले होम लोन पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इसी अवधि के होम लोन पर 8.40 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. वहीं LIC हाउसिंग फाइनेंस 8.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
त्योहारी सीजन में ग्राहकों को तोहफा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एक तरफ बढ़ती पॉलिसी दरों से ब्याज दरें बढ़ रही हैं, ऐसे समय में बैंक ने त्योहारी सीजन में रिटेल लोन सस्ता किया है. इससे त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा. इससे पहले सितंबर में केंद्रीय बैंक (RBI) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी किया. इसके बाद रेपो रेट 5.90 फीसदी पहुंच गया है. मई से इसमें 1.90 फीसदी का इजाफा हो चुका है.
11:30 AM IST