इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें, आज रात 10 बजे से नहीं मिलेगी ये सर्विस, जानिए वजह
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के ग्राहक शेड्यूल सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से आरटीजीएस (RTGS) सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, बैंक ने बताया है कि ग्राहक फंड ट्रांसफर के लिए अन्य डिजिटल चैनल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के ग्राहक शेड्यूल सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से आरटीजीएस (RTGS) सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, बैंक ने बताया है कि ग्राहक फंड ट्रांसफर के लिए अन्य डिजिटल चैनल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आज रात 10 बजे से नहीं मिलेगी RTGS सर्विस
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ट्वीट में कहा, शेड्यूल सिस्टम मेंटेनेंस एक्टिविटी की वजह से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सर्विस 18.11.2023 को रात 10 बजे से 19.11.2023 को सुबह 4 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी. हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस दौरान फंड ट्रांसफर के लिए एनईएफटी (NEFT), आईएमपीएस (IMPS) और यूपीआई (UPI) जैसे अन्य डिजिटल चैनलों का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई पर मिलेगी 80% की बंपर सब्सिडी, जानिए आवेदन का तरीका और सबकुछ
क्या होता है RTGS?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
RTGS यानी Real Time Gross Settlement और यह एक ऐसा सिस्टम है जहां पर तुरंत ही फंड किसी दूसरे बैंक के अकाउंट होल्डर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है. यह फंड ट्रांसफर रियल टाइम बेसिस पर होता है.
1 साल में 20% से ज्यादा रिटर्न
सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयर का रिटर्न बेहतर रहा है. एक साल में बीओबी का शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस साल शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा. 5 साल में इसमें करीब 90 फीसदी का उछाल आया. 17 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 196.90 रुपये रहा.
02:02 PM IST