Bank of Baroda: बैंक ने शुरू की नई सुविधा, अब घड़ी के जरिए हो जाएगी छोटी पेमेंट, जानिए कैसे
Bank of Baroda: बैंक ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किए नए पहने जाने वाले स्मार्ट प्रोडक्ट्स, जिनकी मदद से पीओएस मशीन के सामने खड़े होकर हो जाएगी पेमेंट्स.
Bank of Baroda: सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने सुविधाओं को और भी यूजर फ्रेंडली बना दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) ने सोमवार को वियरेबल प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है. इस घड़ी के जरिए आप किसी भी पीओएस (POS) मशीन के आगे खड़े होकर अपना पेमेंट कर सकते हैं. इस सुविधा के तहत छोटी पेमेंट्स को लेकर लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. बता दें कि बैंक ने BoB वर्ल्ड वेब (BoB World Web) के जरिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 5000 रुपए तक की राशि को एक स्मार्ट घड़ी के जरिए पेमेंट की सुविधा दी है.
कैसे उठाएं इस सुविधा का फायदा?
BoB वर्ल्ड वेब बैंक का डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट है. इस प्रोडक्ट के तहत यूजर्स को कई पेमेंट्स सॉल्यूशन्स मिलेंगे. इस वियरेबेल प्रोडक्ट के जरिए कस्टमर्स बिना PIN के 5000 रुपए तक की पेमेंट चलते-फिरते यानी कि कहीं भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
a
क्या-क्या बैंक ने लॉन्च किया?
बैंक अब फिनटेक की ओर कदम बढ़ा रहा है. इस क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कॉन्टैक्ट लेस यानी बिना किसी संपर्क के भुगतान की नई सुविधा को शुरू किया है. इसके तहत BoB वर्ल्ड वेब नाम के तहत पहने जाने वाले कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, इसमें अंगूठी, लॉकेट और घड़ियां शामिल हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले महीने से ये सभी प्रोडक्ट्स यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
Bank Strike: SBI की कर्मचारियों से अपील- हड़ताल में न हो शामिल, फैसले पर फिर से करें विचार
बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि अगले 2 सालों में ग्राहकों में से कम से कम 10 फीसदी लोग इन पहने जाने वाले उपकरणों के जरिए भुगतान करने लगेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मौजूदा नियमों के मुताबिक, अभी 5 हजार रुपए तक का भुगतान इससे हो सकता है.
NPCI का बयान
NPCI के कॉरपोरेट और फिनटेक रिलेशनशिप के प्रमुख नलिन बंसल का कहना है कि कोरोना के बाद कॉन्टैक्ट लेस ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ा है. उनका कहना है कि वियरेबल प्रोडक्ट्स के बाद डिजिटल बैंकिंग क्रांति और ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगी.
11:15 AM IST