Bandhan Bank Lending Rates: लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा, 1 साल के लिए मिनिमम ब्याज दर 11% के करीब पहुंची, पढ़ें पूरी डीटेल
Bandhan Bank Lending Rates: प्राइवेट सेक्टर के Bandhan Bank ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की है. MCLR में बदलाव के कारण होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. नई दर 28 फरवरी से लागू है.
Bandhan Bank Lending Rates: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Bandhan Bank MCLR) में बदलाव किया है. बैंक ने एमसीएलआर को 16 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ाया है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि वाले लोन के लिए है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 28 फरवरी से प्रभावी हो गई है. 1 साल के लिए मिनिमम लेंडिंग रेट अब 11 फीसदी के करीब पहुंच गया है. MCLR में बढ़ोतरी के कारण कार लोन, होम लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. इसका असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर होगा.
28 फरवरी से MCLR बढ़ गया है
Bandhan Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी से ओवरनाइट एमसीएलआर बढ़कर 6.71 फीसदी हो गया है. 1 महीने का एमसीएलआर 6.71 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 8.21 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 8.21 फीसदी, 1 साल का एमसीएलआर 10.96 फीसदी, 2 साल का एमसीएलआ 10.96 फीसदी और 3 साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स भी अब 10.96 फीसदी हो गया है.
होम लोन, कार लोन की EMI बढ़ी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
MCLR में बढ़ोतरी के कारण बैंक के होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की हर महीने जाने वाली EMI पर भी असर होगा. हर महीने जमा होने वाली राशि बढ़ जाएगी. इसका असर बैंक के वर्तमान ग्राहकों के साथ-साथ पुराने ग्राहकों पर भी होगा जिन्होंने रेपो रेट आधारित लोन लिया है. फरवरी के शुरू में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यह 6.50 फीसदी हो गया है.
FD पर कितना मिल रहा है ब्याज?
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने 6 फरवरी को टर्म डिपॉजिट (Term Deposits) पर भी इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था. 7-30 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी है. 31 दिन से लेकर 2 महीने के टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 3.50 फीसदी, 2 महीने से लेकर 1 साल तक के एफडी पर 4.50 फीसदी, 1 साल से 599 दिन तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी, 600 दिन से लेकर 1 साल 7 महीने 22 दिन के एफडी पर 8 फीसदी, 601 दिन से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर 7.25 फीसदी, और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.85 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
06:52 PM IST