अरुण कुमार सिंह बंधन बैंक में अतिरिक्त डायरेक्टर, RBI ने की नियुक्ति
Bandhan Bank Additional Director: सूत्रों के मुताबिक, बंधन बैंक के MD & CEO का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अगली नियुक्ति में अभी वक्त है. इसलिए आरबीआई ने अतिरिक्त डायरेक्टर की नियुक्ति की है.
Image: Reuters
Image: Reuters
Bandhan Bank Additional Director: रिजर्व बैंक (RBI) ने बंधन बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति की है. केंद्रीय बैंक ने पूर्व RBI CGM अरुण कुमार सिंह को अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया है. बंधन बैंक ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी.
बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, 'RBI ने रिजर्व बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (Former CGM) अरुण कुमार सिंह को बोर्ड में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 24 जून 2024 से अगले एक साल 23 जून 2025 या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. अरुण सिंह किसी दूसरे बैंक में डायरेक्टर के तौर नहीं जुड़े हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बंधन बैंक के MD & CEO का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अगली नियुक्ति में अभी वक्त है. इसलिए आरबीआई ने अतिरिक्त डायरेक्टर की नियुक्ति की है. बैंक की सेहत पर कोई चिंता नहीं है. सिर्फ अगले MD & CEO की नियुक्ति तक बोर्ड की मदद के लिए यह नियुक्ति है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें, बंधन बैंक के संस्थापक MD & CEO चंद्रशेखर घोष 9 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. अप्रैल में RBI ने घोष का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने से मना कर दिया था, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट की घोषणा की गई थी. बंधन बैंक में अभी तक उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं की है. इसके लिए तलाश चल रही है. एक लीडिंग अपॉइंटमेंट फर्म की नियुक्ति की गई है.
08:24 AM IST