Fixed Deposit पर यह बैंक दे रहा है 8 फीसदी तक ब्याज, इन कस्टमर्स को मिल रहा फायदा, जानें डीटेल्स
बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 8 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 7 नवंबर, 2022 से लागू हो रही हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Fixed Deposit को आज भी लोग निवेश के एक बेहद सुरक्षित विकल्प के तौर पर मानते हैं. ऐसे में अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके फायदा कमाना चाहते हैं, तो आज के समय में कई सारे बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. बंधन बैंक अपने कस्टमर्स को एफडी पर 8 फीसदी तक की उच्च दर तक ब्याज ऑफर करती है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 7 नवंबर, 2022 से लागू हो रही हैं. आइए देखते हैं बंधन बैंक अपने कस्टमर्स को एफडी (Bandhan Bank FD Rates) पर क्या ब्याज दरें ऑफर कर रही है.
बंधन बैंक एफडी दरें (Bandhan Bank FD Rates)
बंधन बैंक (Bandhan Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए टर्म डिपॉजिट ऑफर करता है. इसमें आम कस्टमर्स को 3 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है. हालांकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक अधिक ब्याज ऑफर करता है. ऐसे में उन्हें अधिकतम 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बैंक 7 दिन से लेकर 30 दिन वाले एफडी (Bandhan Bank FD Rates) पर 3 फीसदी ब्याज देता है. 31 दिन से लेकर 2 महीने तक के एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज देता है. 2 महीने से लेकर 1 साल तक के लिए 4.50 फीसदी और 1 साल से लेकर 3 साल तक के लिए 7 फीसदी ब्याज मिलता है और 5 साल से लेकर 10 साल के लिए 5.60 फीसदी ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यहां मिलता है सबसे अधिक ब्याज
बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने कस्टमर्स को सबसे अधिक ब्याज 600 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर देता है. कस्टमर्स को इस FD पर 7.50 फीसदी ब्याज देता है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस पर 8.00 फीसदी ब्याज मिलता है.
02:00 PM IST