Axis बैंक ने लॉन्च किया एक्सिस लिबर्टी सेविंग अकाउंट, 20000 रु के इंश्योरेंस कवर के साथ मिलेगा कैशबैक
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एक नया सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है. जिसका नाम एक्सिस लिबर्टी सेविंग (Axis Libery Saving) अकाउंट है. इसमें खासतौर पर मिलेनियल कस्टमर को बेनिफिट दिए गए है.
ये प्रोडक्ट 35 वर्ष से कम आयु के सैलरी क्लॉस प्रोफेशनल के उद्देश्य से बनाया गया है.
ये प्रोडक्ट 35 वर्ष से कम आयु के सैलरी क्लॉस प्रोफेशनल के उद्देश्य से बनाया गया है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एक नया सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है. जिसका नाम एक्सिस लिबर्टी सेविंग (Axis Libery Saving) अकाउंट है. इसमें खासतौर पर मिलेनियल कस्टमर को बेनिफिट दिए गए है. यह कस्टमर को हर महीने 25,000 रुपय का मिनिमम बैलेंस बनाए रखने या अपनी जरूरतों के मुताबिक हर महीने 25000 रुपये लिबर्टी डेबिट कार्ड या सेविंग्स अकाउंट से (नेटबैंकिंग, Axis Mobile या UPI के जरिए) खर्च करने का ऑप्शन है.
साथ इसमें सालाना 20 हजार रुपये का हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस कवर भी मिलता है, जिसमें कोविड -19 से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने के लिए खर्च शामिल है.
प्रवीण भट्ट, कार्यकारी उपाध्यक्ष, खुदरा देनदारियों और प्रत्यक्ष बैंकिंग उत्पादों, एक्सिस बैंक के अनुसार, ये प्रोडक्ट 35 वर्ष से कम आयु के सैलरी क्लॉस प्रोफेशनल के उद्देश्य से बनाया गया है. "वे डिजिटल रूप से जानकार हैं, अच्छी तरह से जानते हैं और हर ऑफ़र पर नज़र रखते हैं." वे डिल्स जिन्हें चुनने से पहले वे कमपेरीजन करते हैं.
TRENDING NOW
Stock Market Updates: GDP आंकड़ों का लगेगा झटका या सुधरेगा बाजार? 2 दिसंबर को ट्रेडिंग से पहले पढ़ लें जरूरी अपडेट
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
एक सर्वे के मुताबिक इस वर्ग के ग्राहक अपने लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने के लिए खाना, मनोरंजन, खरीदारी और ट्रैवल पर ज्यादा खर्च करते हैं. यह विक्रेता के ट्रांजैक्शन का 50 फीसदी हिस्सा होता है. इसलिए लिबर्टी डेबिट कार्ड इस तरीके से तैयार किया गया है कि ग्राहकों को ज्यादा फायदे मिलें.
लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट में क्या-क्या बेनिफिट मिलते हैं.
लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट में कस्टमर को हर वीकेंड पर खाने, मनोरंजन, खरीदारी और ट्रैवल पर किए गए खर्चों पर 5 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यह पैकेज का हिस्सा है, जिसमें सालाना 15 हजार रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे. ये बेनेफिट्स ग्राहकों को कैशबैक, बैंकिंग, डाइनिंग और तिमाही तौर पर खर्च करने वाले वाउचर के जरिए मिलेंगे.
03:40 PM IST