कोझिकोड फ्लाइट की देरी पर अनिल सिंघवी के सोशल मीडिया पोस्ट पर आया एयर इंडिया का रिएक्शन, जताया खेद
Air India Flight Delayed: फ्लाइट लेट होने की वजह से लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी फ्लाइट लेट होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
कोझिकोड फ्लाइट की देरी पर अनिल सिंघवी के सोशल मीडिया पोस्ट पर आया एयर इंडिया का रिएक्शन, जताया खेद
कोझिकोड फ्लाइट की देरी पर अनिल सिंघवी के सोशल मीडिया पोस्ट पर आया एयर इंडिया का रिएक्शन, जताया खेद
Air India Flight Delayed: भीषण कोहरे के कारण कई फ्लाइट देरी से चल रही है. फ्लाइट लेट होने की वजह से लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी फ्लाइट लेट होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने लिखा- कोझिकोड कालीकट हवाई अड्डे पर पूर्ण अराजकता देखने को मिला. यहां एयर इंडिया फ्लाइट की देरी को लेकर पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी. फ्लाइट संख्या AI 582 शाम 18.50 बजे प्रस्थान करने वाली था. लेकिन बिना किसी सूचना के एयरपोर्ट पर यात्री फंसे रहें. यह काफी दयनीय है.
Full chaos at #Kozikode Calicut Airport. No information about @airindia flight no. AI 582 scheduled to depart at 18.50PM. Passengers stranded at the airport without any information. Pathetic !!!! #AirIndia@DGCAIndia @JM_Scindia @Officejmscindia @aaiclcairport @MoCA_GoI pic.twitter.com/GQ0HHxr5CC
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) January 14, 2024
कोझिकोड फ्लाइट देरी पर एयर इंडिया ने जताया खेद
इस पोस्ट पर एयर इंडिया ने जवाब दिया है. एयर इंडिया ने उड़ान में देरी और समय पर यात्रियों को सूचना नहीं मिलने के लिए माफी मांगी है. एयरलाइंस का कहना है कि दिल्ली में घने कोहरे के कारण पूरे नेटवर्क में विलंब हुआ. सभी यात्रियों को अपडेट रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Dear Sir, we apologize for the unexpected delay and the lack of communication. Dense fog in Delhi has resulted in consequential delays across the network. We are trying our best to keep everyone updated. Your feedback is paramount and will surely investigate the matter.
— Air India (@airindia) January 15, 2024
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें." इसमें कहा गया, "किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है." इससे पहले रविवार को, पूरे उत्तर भारत में कम विजिवीलिटी और घने कोहरे की स्थिति ने इंडिगो के उड़ान संचालन को प्रभावित किया, जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हुई.
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/AzfbWo89wJ
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 15, 2024
09:06 AM IST