सिर्फ ₹1578 में फ्लाइट से सैर! इस एयरलाइन ने कर दिया दिवाली तक सस्ते टिकट का इंतजाम, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Vistara Freedom Sale: विस्तारा एयरलाइन ने आपके लिए दिवाली तक सस्ती फ्लाइट का इंतजाम कर दिया है. ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 15 अगस्त तक वैलिड है.
Vistara Freedom Sale: रक्षाबंधन से लेकर दिवाली तक अगर आप सस्ते फ्लाइट टिकट की तलाश में हैं, तो टाटा ग्रुप की एयरलाइंस विस्तारा आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. देश की आजादी का जश्न मनाते हुए Vistara ने फ्रीडम सेल को लॉन्च किया है. इस नए ऑफर में आप 31 अक्टूबर तक सस्ती फ्लाइट टिकट को बुक कर सकते हैं. ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 15 अगस्त तक वैलिड है.
विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि एयरलाइन के फ्रीडम सेल में सिर्फ 1,578 रुपय में हवाई यात्रा हो सकेगी. ये ऑफर एयरलाइंस के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू है. जिसमें पैसेंजर्स 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
Celebrating India’s 78th Independence Day with the Freedom Sale!
— Vistara (@airvistara) August 9, 2024
Domestic one-way fares start at INR 1578 & International return fares start at INR 11978 all-in.
Book until 15-August-2024 for travel until 31-October-2024.
सिर्फ ₹1578 में फ्लाइट टिकट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विस्तारा के फेस्टिव सेल (Festive Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,578 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2678 रुपये और बिजनेस क्लास में फेयर 9,978 रुपये से शुरू हो रही है.
वहीं, विस्तारा के इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी ये ऑफर मौजूद है. पैसेंजर्स को इकोनॉमी क्लास में 11,978 रुपये (दिल्ली-काठमांडू), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 13,978 रुपये (दिल्ली-काठमांडू) और बिजनेस क्लास में फेयर 46,978 रुपये (दिल्ली-काठमांडू) से शुरू हो रही है.
कब तक कर सकते हैं बुकिंग
विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स के लिए ये फ्रीडम सेल ऑफर 15 अगस्त, 2024 तक चलेगा, जिसमें आप 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं.
05:36 PM IST