Vistara Flight Cancellation: आज भी कैंसिल हुईं विस्तारा की इन रूट्स की फ्लाइट्स, चेक कर लें ताजा अपडेट्स
Vistara flight cancellation: अगर आप आज फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल फ्लाइट की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
Vistara Flight Cancellation: आज भी कैंसिल हुईं विस्तारा की इन रूट्स की फ्लाइट्स, चेक कर लें ताजा अपडेट्स
Vistara Flight Cancellation: आज भी कैंसिल हुईं विस्तारा की इन रूट्स की फ्लाइट्स, चेक कर लें ताजा अपडेट्स
Vistara Flight Cancellation: अगर आप आज फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल फ्लाइट की लिस्ट (Vistara Flight Cancellation) जरूर चेक कर लें. दरअसल, विस्तारा ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु रूट पर कई फ्लाइट कैंसिल कर दी है. आज विस्तारा की 16 फ्लाइट कैंसिल है और कई फ्लाइट देरी से चल रही है. एयरलाइन कंपनी विस्तारा में कुछ दिनों से फ्लाइट्स कैंसिल के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते सप्ताह से विस्तारा की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. विस्तारा का कहना है कि एयर इंडिया के साथ मर्जर की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है.
15 पायलटों ने दिया इस्तीफा
दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस के 15 पायलटों ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था. यह एयरलाइन प्रतिदिन 300 से कुछ अधिक उड़ानों का परिचालन करती है और इसके पास 70 विमानों का बेड़ा है. Vistara Airline के लगभग 15 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है और एक घरेलू किफायती एयरलाइन से जुड़ गए हैं. हालांकि, इस बारे में विस्तारा के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. एयरलाइन में लगभग 800 पायलट हैं और इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ प्रथम अधिकारियों ने अपना रूपांतरण प्रशिक्षण पूरा कर लिया था जिससे उन्हें बड़े आकार के बोइंग 787 विमानों को संचालित करने की अनुमति मिली.
क्या है एयरलाइन का सैलरी विवाद?
अप्रैल में लागू हुए नए अनुबंध की शर्तों के तहत, विस्तारा के पायलटों को 70 घंटे की बजाय अब 40 घंटों के लिए एक निश्चित वेतन दिया जाएगा. यह बदलाव टाटा समूह की एयरलाइनों में अपनाई गई मानकीकृत सैलरी स्ट्रक्चर के अनुरूप है. कई ऑफिसर्स को डर है कि इस समायोजन से उनकी कमाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
12:07 PM IST