UDAN स्कीम में महज 47% रूट पर ही उड़ान भर रही फ्लाइट, कोविड डाल सकता है आगे असर
UDAN Scheme: रिपोर्ट के मुताबिक 2024 तक कम से कम 1,000 क्षेत्रीय संपर्क मार्ग (RCS) शुरू करने और 100 से ज्यादा अनारक्षित और छोटे एयरपोर्ट के संचालन के लक्ष्य को पाने में दो साल की देरी हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को उड़ान योजना की शुरुआत की थी. (PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को उड़ान योजना की शुरुआत की थी. (PTI)
UDAN Scheme: सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (UDAN Scheme) के अमल में आने की धीमी गति के चलते 50 प्रतिशत रूट भी चालू नहीं हो सके हैं. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते योजना आगे और प्रभावित हो सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेटिंग एजेंसी इक्रा ने आज अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 तक कम से कम 1,000 क्षेत्रीय संपर्क मार्ग (RCS) शुरू करने और 100 से ज्यादा अनारक्षित और छोटे एयरपोर्ट के संचालन के लक्ष्य को पाने में दो साल की देरी हो सकती है.
27 अप्रैल 2017 को उड़ान योजना की शुरुआत हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को उड़ान योजना की शुरुआत की थी, जिसका मकसद आम लोगों को हवाई सफर की सुविधा देना था. इसके लिए सरकार ने वित्तीय सहायता और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया. इक्रा के मुताबिक 31 मई तक उड़ान के तहत कुल रूट्स में से सिर्फ 47 प्रतिशत रूट और 39 प्रतिशत एयरपोर्ट ही चालू हो सके थे.
क्षेत्रीय संपर्क मार्ग 2019 और 2020 में तेजी से बढ़े
इक्रा ने कहा कि ऑपरेशन शुरू करने वाले नए आरसीएस रूट की संख्या 2019 और 2020 में तेजी से बढ़ी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते 2021 में यह रफ्तार घट गई. इक्रा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018 से 2021 के दौरान सरकार ने उड़ान योजना पर कुल 3,350 करोड़ रुपये खर्च किए, और वित्त वर्ष 2022 के लिए 1,130 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बुनियादी सुविधाओं की कमी
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट रेटिंग के समूह प्रमुख शुभम जैन ने कहा कि कुछ आरसीएस एयरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाओं की कमी और नियामक मंजूरियों में देरी के चलते उड़ान योजना को लागू करने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ रूट पर कम मांग, विपरीत मौसम दशाओं और महामारी के चलते भी योजना प्रभावित हुई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:35 PM IST