Mumbai-Kohlapur Flight: महाराष्ट्र के इन 2 शहरों के बीच Star Air ने शुरू की फ्लाइट्स, यहां जानें शेड्यूल
Mumbai-Kohlapur Flight: रीजनल कैरियर कंपनी स्टार एयर ने मुंबई और कोल्हापुर के बीच नई फ्लाइट्स चलाने का ऐलान किया है. ये नई फ्लाइट्स उड़ान स्कीम के तहत संचालित होंगी.
Mumbai-Kohlapur Flight: महाराष्ट्र के दो बड़े शहरों के बीच रीजनल कैरियर स्टार एयर ने नई सेवाएं शुरू की हैं. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और कोल्हापुर शहरों के बीच नई हवाई सेवाएं जारी की हैं. ये नई फ्लाइट्स हफ्ते में 3 बार ऑपरेट की जाएंगी. यानी कि कस्टमर हफ्ते में 3 बार मुंबई और कोल्हापुर के बीच की फ्लाइट का आनंद उठा पाएंगे.
UDAN स्कीम के तहत ऑपरेट होंगी ये फ्लाइट्स
कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि ये नई सर्विस UDAN स्कीम के तहत लॉन्च की गई है. UDAN स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम है. इसे सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल तरीके से लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम में राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे.
इस स्कीम के तहत 1 करोड़ पैसेंजर जुड़े
प्रेस रिलीज के मुताबिक, मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि अबतक इस स्कीम के तहत 433 नए रूट्स लॉन्च कर दिए गए हैं और 1 करोड़ पैसेंजर से ज्यादा यात्रियों को इसका फायदा मिला है. इसके अलावा सिंधिया ने यह भी आश्वासन दिया कि कोल्हापुर हवाई अड्डे पर एप्रन का विस्तार अगले महीने तक शुरू हो जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि उन्होंने कहा कि घरेलू टर्मिनल भवन का उद्घाटन मार्च 2023 में किया जाएगा. वीके सिंह ने आशा जताई है कि इन नए रूट की वजह से ना सिर्फ ट्रैवल में आसानी होगी बल्कि ट्रेड और कॉमर्स एक्टिविटी को भी बूस्ट मिल सकता है.
09:14 AM IST