Air India: टाटा अपनी चार एयरलाइन एयर इंडिया में करेगी मर्ज, विस्तारा ब्रांड खत्म करने की तैयारी!
Air India: टाटा (Tata Group) अब एयरलाइंस के मर्जर पर विचार कर रही है. अभी टाटा की बास्केट में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल है, जिसे कंपनी ने इसी साल खरीदा है.
Air India: टाटा अपनी चार एयरलाइन एयर इंडिया में करेगी मर्ज, विस्तारा ब्रांड खत्म करने की तैयारी!
Air India: टाटा अपनी चार एयरलाइन एयर इंडिया में करेगी मर्ज, विस्तारा ब्रांड खत्म करने की तैयारी!
Air India: भारतीय एयरलाइन सेक्टर की 4 बड़ी कंपनियों का संचालन कर रही दिग्गज कंपनी टाटा (Tata Group) अब एयरलाइंस के मर्जर पर विचार कर रही है. इसके साथ ही भारत का सबसे बड़ा समूह विस्तारा ब्रांड को खत्म करने पर भी विचार कर रहा है, जो दक्षिण एशियाई राष्ट्र में सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (Singapore Airlines) का स्थानीय सहयोगी है. अभी टाटा की बास्केट में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल है, जिसे कंपनी ने इसी साल खरीदा है. इसके साथ ही विस्तारा और एयर एशिया भी टाटा समूह की एयरलाइंस हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी
पिछले दिनों टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीदा था. इसके अलावा टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड मिलकर भारत में विस्तारा एयरलाइंस का संचालन करता है. इस एयरलाइन में सिंगापुर एयरलाइन के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 51 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पास है. टाटा ग्रुप 'एयर एशिया इंडिया' का 'एयर इंडिया एक्सप्रेस ' में मर्जर करने के बारे में भी विचार कर रहा है. इस मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन से मंजूरी मिल चुकी है.
4.7 प्रतिशत की हिस्सेदार है एयर इंडिया
विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड की हिस्सेदारी है. भारत में टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के करार के साथ 9 जनवरी 2015 को विस्तारा एयरलाइंस ने पहली उड़ान भरी थी. मई 2019 तक कंपनी के पास भारतीय एविएशन मार्केट में 4.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. टाटा संस ने एअर इंडिया को खरीदने के बाद जनवरी में मैनेजमेंट कंट्रोल लिया था. इसके बाद से ही उसने अपनी चारों एयरलाइंस को इंटीग्रेट करने की प्रोसेस शुरू कर दी थी. इस प्रोसेस के तहत, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, एयर एशिया इंडिया और ग्राउंड हैंडलिंग फर्म AISATS एक ही ऑफिस से ऑपरेट होंगे.
टाटा के पास पहले से थी दो एयरलाइंस ब्रांड
पिछले साल टाटा संस ने 18 हजार करोड़ की बोली लगाकर एयर इंडिया को खरीदा था. जिसके बाद 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया टाटा को सौंप दिया गया. एयर इंडिया के अधिग्रहण से पहले टाटा के पास विस्तारा और एयर एशिया दो एयरलाइंस ब्रांड थी. लेकिन एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद टाटा के पास एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ब्रांड भी जुड़ गया.
AIR INDIA का कितना है मार्केट शेयर
वर्तमान में एयर इंडिया का डोमेस्टिक मार्केट शेयर 10 फीसदी और इंटरनेशनल मार्केट शेयर 12 फीसदी है.कंपनी अगले पांच सालों में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी का टारगेट लेकर चल रही है.
किस एयरलाइन की कितनी क्षमता है?
एयर इंडिया की क्षमता की बात करें तो फ्लीट में 113 एयरक्राफ्ट हैं. विस्तारा के फ्लीट में 54 एयरक्राफ्ट हैं. एयर इंडिया के बास बोइंग और एयरबस के 11 वेरिएंट के विमान हैं, जबकि विस्तारा के पास केवल पांच वेरिएंट के विमान हैं. पिछले दिनों टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के एक्सपैंशन का प्लान बताया था. इसके तहत बहुत जल्द बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल किया जाएगा. ग्रुप ने 25 एयरबस नैरो बॉडी और 5 बोइंग वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट के लिए लीज तैयार किया है.
06:54 PM IST