SpiceJet है फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार, बेड़े को बड़ा करने के लिए उठाया ये कदम
SpiceJet Peak Festive Season: फेस्टिव सीजन के दौरान पैसेंजर्स की फ्लाइट टिकटों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में पीक फेस्टिव सीजन के पहले स्पाइसजेट अपने बेड़े और नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी कर रही है.
SpiceJet Peak Festive Season: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे त्योहारों के बाद अब बस कुछ ही दिन में दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार आने वाले हैं. इस दौरान पैसेंजर्स की फ्लाइट टिकटों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में पीक फेस्टिव सीजन के पहले स्पाइसजेट अपने बेड़े और नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. फेस्टिव सीजन के पहले SpiceJet अपने बेड़े को और मजबूत करने के लिए 10 अतिरिक्त विमान शामिल करने के लिए तैयार है.
स्पाइसजेट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन नए विमानों से एयरलाइन को अपनी क्षमता का तेजी से विस्तार करने में मदद मिलेगी. इससे एयरलाइन को पैसेंजर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायता मिलेगी.
स्पाइसजेट का नेटवर्क होगा मजबूत
एयरलाइन ने अपने नेटवर्क में लगभग 60 नई उड़ानें जोड़ने की योजना बनाई है, जिससे प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर इसकी कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन नए विमानों के आने के बाद से एयरलाइन को पॉपुलर रूट्स और कम सर्विस वाले डेस्टिनेशन के लिए नई उड़ानों को चलाने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे पैसेंजर्स को अधिक ऑप्शन और सुविधा मिलेगी.
फेस्टिव सीजन में होगा फायदा
एयरलाइन के इस नए कदम से आगामी पीक ट्रैवल सीजन का फायदा उठाने के लिए रणनीतिक रूप से समयबद्ध है. बढ़ी हुई क्षमता एयरलाइन को छुट्टियों और त्योहारी सीजन के दौरान यात्री मांग में वृद्धि को पूरा करने में सक्षम बनाएगी.
QIP के प्रति रुचि पैदा करने के लिए स्पाइसजेट मुंबई, सिंगापुर और हांगकांग में निवेशकों के रोड शो आयोजित कर रही है. बता दें कि एयरलाइन 3000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी के सीएमडी अजय सिंह एयरलाइन में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी को कम कर सकते हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल्स और डीएएम कैपिटल्स को हिस्सेदारी बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया.
05:59 PM IST