सात शहरों से हज के लिए फ्लाइट्स चलाएगी Spicejet, एयरलाइन्स बेड़े में शामिल कर सकती है तीन स्पेशल विमान
SpiceJet Haj Airlines:एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने हज फ्लाइट्स के राइट्स सुरक्षित कर लिए हैं. भारत से हज 2024 के लिए कुल 1,75,025 हजयात्रियों के कोटा को अंतिम रूप दिया गया है.
SpiceJet Haj Airlines: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को सात भारतीय शहरों से हज की फ्लाइट्स के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. मदीना के लिए उड़ानों के साथ हज संचालन के पहले चरण की शुरुआत 9 मई को निर्धारित है. गौरतलब है कि भारत से हज 2024 के लिए कुल 1,75,025 हजयात्रियों के कोटा को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें 1,40,020 सीटें भारत की हज समिति के माध्यम से जाने के लिए हजयात्रियों के लिए आरक्षित है. 35,005 हजयात्रियों को हज ग्रुप ऑपरेटरों के माध्यम से आगे बढ़ने की अनुमति होगी.
SpiceJet Haj Airlines: श्रीनगर, गया, गुवाहाटी सहित इन शहरों से होगा फ्लाइट्स का संचालन
स्पाइसजेट ने कहा कि उन्होंने श्रीनगर, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद और विजयवाड़ा सहित सात भारतीय शहरों से हज संचालन के लिए उड़ान अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में स्पाइसजेट ने पांच भारतीय शहरों से उड़ानें संचालित करके हज परिचालन से 337 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. इस साल, एयरलाइन को अपने हज परिचालन से और भी ज्यादा राजस्व की उम्मीद है.
SpiceJet Haj Airlines: तीन विमान किए हैं शामिल, सेवाओं को बढ़ाने में ध्यान है केंद्रित
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ''स्पाइसजेट चयनित शहरों के हज यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए तैयारी कर रहा है. पिछले साल, स्पाइसजेट ने विशेष रूप से हज संचालन के लिए समर्पित तीन विमान शामिल किए थे. इस साल, एयरलाइन ने ऐसा ही करने की योजना बनाई है, खास तौर से श्रीनगर से आने वाली उड़ानों के लिए सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है.'
SpiceJet Haj Airlines: स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर बोले, एयरलाइन्स के लिए महत्वपूर्ण रहा है हज सेगमेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ''हमें सात प्रमुख भारतीय शहरों से हज संचालन के लिए उड़ान अधिकार सुरक्षित होने पर खुशी है. स्पाइसजेट के लिए हज हमेशा एक महत्वपूर्ण सेगमेंट रहा है, और हम तीर्थयात्रियों के लिए सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' सिंह ने कहा, ''हमारा लक्ष्य अपने सभी यात्रियों के लिए एक सहज और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है. हम हज यात्रियों की सेवा करने और उनकी पवित्र यात्रा में योगदान देने के लिए तत्पर हैं.'
09:28 PM IST