SpiceJet के कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, अगस्त तक के बकाए वेतन का मिला भुगतान
SpiceJet Employee Salary: डोमेस्टिक एविएशन कंपनी SpiceJet ने 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी हासिल करने के बाद अपने कर्मचारियों के सभी लंबित वेतन का भुगतान कर दिया है.
SpiceJet Employee Salary: डोमेस्टिक एविएशन कंपनी SpiceJet ने 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी हासिल करने के बाद अपने कर्मचारियों के सभी लंबित वेतन का भुगतान कर दिया है. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र के अनुसार, सभी कर्मचारियों का जुलाई तथा अगस्त के वेतन के अलावा ऐसे कर्मचारी जिन्हें जून का आंशिक वेतन दिया गया था, के खातों में उनका वेतन जमा कर दिया गया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कर्मचारियों के लंबित वेतन के भुगतान की पुष्टि की.
प्रवक्ता ने गुरुवार को बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा, "कर्मचारियों को लंबित वेतन बुधवार शाम को दे दिया गया."
नहीं हो रहा पीएफ का भुगतान
एविएशन कंपनी ने ढाई साल से प्रोविडेंट फंड का भुगतान नहीं किया है, जबकि कर्मचारियों के वेतन से हर महीने काटा जाने वाला TDS (स्रोत पर कर कटौती) भी सरकार के पास जमा नहीं किया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एविएशन कंपनी ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये और पिछले वित्तपोषण चक्र में अतिरिक्त 736 करोड़ रुपये जुटाने की 23 सितंबर को घोषणा की थी. इससे इसकी वित्तीय स्थिरता तथा विकास योजनाओं को और बढ़ावा मिला.
ईएलएफसी के साथ किया 16.7 मिलियन डॉलर का समझौता
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन (ELFC) के साथ अपने विवाद का निपटारा कर लिया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ELFC ने पहले 16.7 मिलियन डॉलर का दावा किया था. हालांकि अभी कंपनी अपने प्रारंभिक दावे से कम एक राशि पर समझौते को तैयार हो गई है. ELFC ने स्पाइसजेट के साथ कितनी राशि में ये समझौता किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
04:40 PM IST