सीप्लेन सर्विस अब दिल्ली के यमुना रिवर फ्रंट से भी जल्द होगी शुरू!, जानें अपडेट
Seaplane services in Delhi: बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने इस विषय पर इच्छुक कंपनियों से डीटेल में जानकारी मांगी है.
सीप्लेन की सर्विस को दिल्ली के नजदीकी राज्यों से जोड़ा जाएगा. (PTI)
सीप्लेन की सर्विस को दिल्ली के नजदीकी राज्यों से जोड़ा जाएगा. (PTI)
Seaplane services in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में आप सीप्लेन (Seaplane) में उड़ान भर सकेंगे. गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर दिल्ली में यमुना रिवरफ्रंट पर सीप्लेन सर्विस की शुरुआत जल्द हो सकती है. एएनआई की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों का कहना है कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने इस विषय पर इच्छुक कंपनियों से डीटेल में जानकारी मांगी है.
सर्विस को दिल्ली के नजदीकी राज्यों से जोड़ा जाएगा The service will be connected to the nearest states of Delhi
भारत में इससे पहले सीप्लेन की शुरुआत गुजरात में साबरमती फ्रंट से पिछले साल ही हुई है. मंत्रालय ने कहा कि सीप्लेन की सर्विस को दिल्ली के नजदीकी राज्यों से जोड़ा जाएगा. सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (SDCL) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अयोध्या और उत्तराखंड में टिहरी और श्रीनगर को सीप्लेन रूट में शामिल किया जा सकता है.
दिल्ली को सीप्लेन सर्विस के लिए एक सेंटर बनाने का सुझाव Suggestion to make Delhi a center for seaplane service
सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड व्यावसायिक आधार पर विमान ऑपरेशन का एक्सपीरियंस रखने वाले विमानन क्षेत्र की कंपनियों के साथ जुड़ने के लिए इच्छुक है. अब तक, मंत्रालय ने दिल्ली को सीप्लेन सर्विस के लिए एक सेंटर बनाने का सुझाव दिया है जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ को तीन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से जोड़ेगा. यह आगे (यूके) श्रीनगर से केदारनाथ/बद्रीनाथ और चंडीगढ़ से डलहौजी, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ स्थानों से जुड़ेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट दे रही है गुजरात में सर्विस SpiceJet is offering service in Gujarat
गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट पर सी प्लेन सर्विस फिलहाल स्पाइसजेट उपलब्ध करा रही है. यहां उड़ान स्कीम के तहत 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक किराए के साथ शुरुआत हुई थी. यहां अहमदाबाद से केवड़िया के बीच सीप्लेन की उड़ान सर्विस उपलब्ध है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:25 PM IST