Tourism: सी-प्लेन को अब टूरिज्म से जुड़ी कंपनियां भी कर सकेंगी ऑपरेट, कल जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइंस
उड़ान स्कीम के तहत देश भर में सी प्लेन योजना को बढ़ावा देने के लिए इसके नियमों को आसान किया गया है. सरकार ने इसके लिए नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ने की योजना तैयारी की है.
DGCA Seaplane Operations: टूरिज्म सेक्टर के लिए अच्छी खबर है. 22 अगस्त गुरुवार को नागर विमानन मंत्री सी-प्लेन (Seaplane) को लेकर नई गाइडलाइंस जारी करेंगे. उड़ान स्कीम के तहत देश भर में सी प्लेन योजना को बढ़ावा देने के लिए इसके नियमों को आसान किया गया है. सरकार ने इसके लिए नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ने की योजना तैयारी की है.
टूरिज्म और ट्रैवल से जुड़ी कंपनियां हो सकेंगी शामिल
जानकारी के अनुसार नए नियमों के तहत पायलट्स के लिए नियमन शर्तें आसान की जाएंगी. अभी स्पाइसजेट को इसे कुछ रूट्स पर ऑपरेट करने की मंजूरी मिली हुई है. लेकिन नए नियमों में टूरिज्म और ट्रैवल से जुड़ी कंपनियों को भी इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा यानी टूरिज्म से जुड़ी कंपनियां भी इसे ऑपरेट कर सकेंगी. ऐसे में सी प्लेन ऑपरेशन, वाटर एयरोड्रॉम स्थापित करना आसान होगा.
देश में 2020 में शुरू हुई थी पहली सी-प्लेन सेवा
भारत में देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत दरअसल 31 अक्टूबर, 2020 में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुई थी. इस सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. ये सी-प्लेन सेवा अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक चलती थी. लेकिन पीएम मोदी की ये महत्वाकांक्षी योजना दो साल बाद ही बंद हो गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
01:05 PM IST