सिंधिया ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल की रखी आधारशिला, सालाना 30 लाख यात्रियों को मिलेगी सुविधा
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नए टर्मिनल की आधारशिला रखी. यह टर्मिनल करीब 17,029 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाला है.
सिंधिया ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल की रखी आधारशिला, सालाना 30 लाख यात्रियों को मिलेगी सुविधा
सिंधिया ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल की रखी आधारशिला, सालाना 30 लाख यात्रियों को मिलेगी सुविधा
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राजमुंदरी हवाई अड्डे पर 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नए टर्मिनल की आधारशिला रखी. यह टर्मिनल करीब 17,029 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाला है. भीड़भाड़ के समय यह टर्मिनल अधिकतम 2,100 यात्रियों को संभाल सकता है. इस टर्मिनल की सालाना क्षमता 30 लाख यात्रियों की है.
Live:- महात्मा गांधी जिला परिषद (राजमुंदरी) में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान श्री @JM_Scindia जी का सम्बोधन https://t.co/nNuvpU7QAp
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) December 10, 2023
सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी सिंधिया ने ट्वीटर पर कहा, “आंध्र प्रदेश पारंपरिक त्योहारों, कलाओं और हस्तशिल्प के साथ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है. राजमुंदरी हवाई अड्डे का विस्तार इस विरासत का संरक्षण और प्रोत्साहन करेगा.” नागर विमानन मंत्री के अनुसार, नया टर्मिनल मौजूदा टर्मिनल की तुलना में चार गुना बड़ा होगा. इसे कई पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों से लैस किया जाएगा.
Andhra Pradesh’s Rajahmundry takes off to new horizons with a bigger and better #RajahmundryAirport terminal.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 10, 2023
The new terminal will be developed at a cost of Rs. 350 crore on an area of 17,029 sqm, which will be 4 times the size of the existing terminal.
It will also serve… pic.twitter.com/4PqkruARtP
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे आंध्र प्रदेश का राजमुंदरी एक बड़े और बेहतर #राजमंड्रीएयरपोर्ट टर्मिनल के साथ नए क्षितिज की ओर बढ़ रहा है. नये टर्मिनल का विकास 10 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. 17,029 वर्गमीटर क्षेत्र पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो मौजूदा टर्मिनल के आकार का 4 गुना होगा.यह पीक आवर्स के दौरान 2100 से अधिक यात्रियों और सालाना 30 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा, जो टर्मिनल की वर्तमान क्षमता से 9 गुना अधिक है.मुझे यकीन है कि कनेक्टिविटी का यह नया युग स्थानीय पर्यटन, निवेश और कृषि व्यापार में अवसर खोलेगा.
नमामि ते गजाननं अनन्त मोद दायकम्
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 10, 2023
समस्त विघ्न हारकं समस्त अघ विनाशकम्
मुदाकरं सुखाकरं मम प्रिय गणाधिपम्
नमामि ते विनायकं हृद कमल निवासिनम्
Laying the foundation of a new era of growth for Rajahmundry. #RajahmundryAirport pic.twitter.com/7f5DuS1cGH
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत @JM_Scindia जी ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के पूर्व पूजा अर्चना एवं टर्मिनल का अवलोकन किया.
पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत @JM_Scindia जी ने राजमुंदरी हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के पूर्व पूजा अर्चना एवं टर्मिनल का अवलोकन किया।@MoCA_GoI #AndhraPradesh #EastGodavari #JyotiradityaScindia #RajahmundryAirport pic.twitter.com/ZNqHdfZwH6
— Ankur Shrivastava (@ankurshriguna) December 10, 2023
06:49 PM IST