यात्रियों को बड़ी राहत, दिल्ली में एक बार फिर शुरू हुआ 10/28 रनवे, मौसम संबंधी दिक्कतों से मिलेगा छुटकारा
Delhi Airport 10/28 Runway:दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रनवे 10/28 एक बार फिर शुरू हो गई है. इसे वाणिज्यिक संचालन के लिए हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सौंप दिया गया है.
Delhi Airport 10/28 Runway: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रनवे 10/28 एक फिर शुरू हो गया है. दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक (DAIL) ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि दोबारा तैयार की गई ये हवाई पट्टी अब चालू है. इसके साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीएआई) के पास अब चार हवाई पट्टियां उपयोग में हैं. आपको बता दें कि हाल ही में हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण परिचालन संबंधी व्यवधान देखा गया था. इस कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी से गुजरना पड़ा था.
Delhi Airport 10/28 Runway: एटीसी को सौंपा गया रनवे, यात्रियों ने लंबे समय तक किया था इंतजार
कोहरे के कारण उड़ान में देरी, रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन के साथ ही यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार और भीड़ का सामना करना पड़ा. हवाई अड्डा संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि आरडब्ल्यू 10/28 को दोबारा तैयार करने और इसके नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इसे तीन फरवरी से वाणिज्यिक संचालन के लिए हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सौंप दिया गया है.
Delhi Airport 10/28 Runway: G20 के बाद शुरू हुआ था काम, बनाए गए हैं अतिरिक्त टैक्सीवे
GMR ने प्रेस रिलीज में कहा, DIAL ने सितंबर 2023 में हुए जी20 समिट के तुरंत बाद 3,813 मीटर लंबी और 45 मीटर लंबी री-कार्पेटिंग का काम शुरू किया था. एयरफील्ड के बाद रनवे की री-कार्पेटिंग का काम दिसंबर 2023 में पूरा हुआ. इसके बाद ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) का परिचालन शुरू किया गया. DIAL ने बेहतर यात्री अनुभव के लिए रनवे 10/28 का पुनर्वास कार्य किया. इसमें कुछ अतिरिक्त टैक्सीवे शामिल करना शामिल है.
Delhi Airport 10/28 Runway: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर किया पोस्ट, रनवे 28/10 का काम हो गया था पूरा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट किया, “दिल्ली हवाई अड्डे पर सीएटी-3 सक्षम रनवे 10/28 आज चालू हो गया है. इससे मौसम संबंधी समस्याओं में और कमी सुनिश्चित होगी.” गौरतलब है कि आरडब्ल्यूवाई 10/28 को दूसरा रनवे भी कहा जाता है. इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे 28/10 के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया था. दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डीआईएल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने यह जानकारी दी थी.
06:34 PM IST