Noida Jewar Airport: PM Modi आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
Noida International Airport news: ग्रेटर नोएडा के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबसे पहले डोमेस्टिक फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होगा. फेज-1 परियोजना लागत 8916 करोड़ रुपये है.
पीएम मोदी ने बीते 20 अक्टूबर को ही कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
पीएम मोदी ने बीते 20 अक्टूबर को ही कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
Noida International Airport news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) के जेवर (Jewar) में बन रहा है. जब यह बनकर तैयार हो जाएगा, तब उत्तर प्रदेश का पांचवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहलाएगा. पीएम मोदी ने बीते 20 अक्टूबर को ही कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. अयोध्या में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है.
सबसे पहले डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ान भरेंगे
ANI की खबर के मुताबिक, नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबसे पहले डोमेस्टिक फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होगा. फेज-1 परियोजना लागत 8916 करोड़ रुपये है. उत्तर प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास पर 4326 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. पीएम मोदी (PM Modi) व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं.
एयर कनेक्टिविटी का विस्तार, विकास को मिल रही रफ्तार
— Government of UP (@UPGovt) November 24, 2021
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 25 नवंबर, 2021 को नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की रखेंगे आधारशिला
एयरपोर्ट वर्ष 2024 तक होगा क्रियाशील, 01 लाख से अधिक लोगों को नौकरी एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे#काम_दमदार_योगी_सरकार pic.twitter.com/2yKvFbWmYm
पहले फेज में सालाना 1.20 करोड़ पैसेंजर्स की होगी क्षमता
बंसल का कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. यह एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जिसे 4 चरणों में लागू किया जाएगा. पहले फेज का निर्माण 36 माह में पूरा करना है. पहले फेज के ऑपरेशन की अवधि 2023-27 है. पहले फेज में सालाना 1.20 करोड़ पैसेंजर्स के यात्रा करने की उम्मीद है और आखिरी फेज के पूरा होने तक यानि वर्ष 2040-50 के बीच, नोएडा जेवर हवाई अड्डा प्रति वर्ष 7 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को होगा बड़ी सुविधा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से दिल्ली और उससे सटे एनसीआर का इलाका यानी नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा सुविधा होने वाली है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में बनने वाला दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा.
11:59 AM IST