पवनहंस के हेलीकॉप्टर से करें चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में शुरू हुई 'उड़ान'
नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकल हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए 2016 में उड़ान योजना शुरू की थी.
पवन हंस लिमिटेड (Pawan Hans) ने केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (UDAN) के तहत उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर मार्ग पर हेलीकॉप्टर सर्विस (helicopter service) शुरू की है.
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Puri) ने कहा कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उड़ान मार्ग का उद्घाटन कर प्रसन्न हैं.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमने नई टिहरी (New Tehri) और श्रीनगर में छह नए मार्गों व दो हेलीपोर्टों को जोड़ा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि ये मार्ग पहाड़ी राज्य के लोगों के लिए हवाई सर्विस मुहैया करते हैं और यह सर्विस (Heli Sevice) सस्ती भी है. इसमें एक पैसेंजर का किराया 2900 रुपये होगा.
Taking the domestic connectivity further, I was delighted to inaugurate the RCS UDAN Route for Dehradun-New Tehri-Srinagar-Gauchar along with CM Uttarakhand Shri @tsrawatbjp Ji, under @PawanHansLtd today. With this we have added 6 more routes & 2 heliports at New Tehri & Srinagar pic.twitter.com/6NZVE5Ic4L
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 29, 2020
नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकल हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए 2016 में उड़ान योजना शुरू की थी. पहली उड़ान सर्विस अप्रैल 2017 को शुरू की गई थी. अब तक इस स्कीम के तहत 274 सर्विस शुरू की जा चुकी हैं. अब तक देश के 45 ऐयरपोर्ट और 3 हेलीपोर्ट को उड़ान स्कीम के तहत जोड़ा जा चुका है.
Pawan Hans launching RCS Uttrakhand Route today from Dehradun- NewTehri-Srinagar- Gauchar-Dehradun @MoCA_GoI @ushapadhee1996 pic.twitter.com/GoLWWbMSg7
— Pawan Hans Ltd (@PawanHansLtd) July 29, 2020
उड़ान स्कीम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला-दिल्ली के बीच देश की पहली उड़ान सर्विस का शुभारंभ किया था.
उड़ान सर्विस के तीन चरण शुरू हो चुके हैं और इन चरणों में 50 लाख से ज्यादा मुसाफिरों ने हवाई सफर किया है. इस सर्विस के चौथे चरण पर काम चल रहा है.
08:30 AM IST