जेवर एयरपोर्ट को मिल गया उसका नाम, अब DXN कोड के साथ होगी Noida Airport की पहचान, यहां जानिए पूरी डीटेल्स
Noida INternational Airport IATA Code DXN: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उसका तीन अक्षर वाला एयरपोर्ट कोड- DXN अलॉट कर दिया गया है.
Noida INternational Airport IATA Code DXN: ग्लोबल एयरलाइन बॉडी IATA ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरटनेशनल एयरपोर्ट के लिए तीन अक्षर वाला एक कोड इश्यू कर दिया है. अब जेवर एयरपोर्ट को DXN कोड के साथ जाना जाएगा.
नोएडा इंटरटनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने बताया, "IATA ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए तीन अक्षर का कोड - DXN-अलॉट किया है."
एयरपोर्ट कोड - DXN
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने X पर एक पोस्ट कर कहा, "हम (Noida International Airport) अपना IATA को DXN अनाउंस करते हुए बहुत खुश हैं. यह हमारी जर्नी का एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है, जिसमें हम दिल्ली-एनसीआर के लिए एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनेंगे."
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
We, at #NIAirport, are happy to announce our IATA airport code- #DXN.✨
— Noida International Airport (@NIAirport) September 27, 2023
⁰This is a significant milestone in our journey to becoming a world-class airport for #DelhiNCR, #Noida and #UttarPradesh.
#NIAunveilsDXN pic.twitter.com/DksdK433TF
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) दुनिया की एयरलाइंस के लिए व्यापार निकाय है, जो लगभग 300 एयरलाइंस या कुल हवाई यातायात का 83 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है. IATA दुनिया भर के हवाई अड्डों को उनकी आसान पहचान के लिए तीन अक्षरों वाला कोड प्रदान करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:37 PM IST