Go First एयरलाइन को खरीदने के लिए एक और कंपनी ने दिखाई दिलचस्पी, Jettwings Airways ने दाखिल किया EOI
Jettwings Airways EOI for Go First: दिवाली प्रक्रिया से गुजर रही ठप पड़ी एयरलाइन Go First को खरीदने के लिए जेटविंग्स एयरवेज ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
Jettwings Airways EOI for Go First: ठप पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) को खरीदने के लिए एक और कंपनी ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. जेटविंग्स एयरवेज ने गुरुवार बताया कि उसने Go First के ऑपरेशन को संभालने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट दाखिल किया है. गो फर्स्ट (GO First) दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है. जेटविंग्स एयरवेज (Jettwings Airways) का मुख्यालय असम के गुवाहाटी शहर में है. इसे हाल ही में एक अनुसूचित यात्री एयरलाइन के रूप में संचालित करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिला है.
असम के प्रमुख उद्यमियों- संजीव नारायण और अनुपम शर्मा द्वारा समर्थित जेटविंग्स एयरवेज ने गो फर्स्ट के लिए आशय पत्र (EOI) दाखिल किया है. एयरलाइन ने कहा कि अपने मूल शहर गुवाहाटी को देशभर के प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने के लिए उसके पास ठोस योजनाएं हैं.
3 मई से ठप पड़ी है एयरलाइन
इंजन और आर्थिक संकटों का सामना कर रही गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से ठप हैं और वह स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यावाही का सामना कर रही है. वित्त वर्ष 2021-22 में गो फर्स्ट का परिचालन राजस्व 4,183 करोड़ रुपये रहा था.
15 अक्टूबर तक कैंसिल हैं फ्लाइट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने 15 अक्टूबर तक अपनी सभी कॉमर्शियल फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है. X पर एक पोस्ट कर उन्होंने कहा, "हमें ये बताते हुए अफसोस हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 31 अगस्त 2023 तक रद्द रहेगी. हमें फ्लाइट्स के रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई असुविधाओं के लिए खेद है. हमें ज्ञात है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान में बाधा आई है. आपको पता होगा कि कंपनी ने त्वरित समाधान और परिचालन को दोबारा संचालित करने के लिए एप्लिकेशन फाइल की है. हम जल्द ही बुकिंग शुरू कर देंगे."
Due to operational reasons, Go First flights until 15th October 2023 are cancelled. We apologise for the inconvenience caused and request customers to visit https://t.co/FdMt1cRR4b for more information. For any queries or concerns, please feel free to contact us. pic.twitter.com/OxHo6cJQBo
— GO FIRST (@GoFirstairways) October 8, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:51 PM IST