IndiGo ने भुवनेश्वर से दुबई के लिए शुरू की नॉन स्टॉप फ्लाइट, बस 3 घंटे में पूरा होगा सफर, जानें किराया शेड्यूल, सब कुछ
Dubai Non Stop Flight: इंडिगो ने भुवनेश्वर से दुबई के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. इसके लिए बुकिंग खुल चुकी है.
Dubai Non Stop Flight: इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. एयरलाइन ने बताया 15 मई से दोनों डेस्टिनेशन के बीच नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही आगे चलकर ओडिशा की राजधान को सिंगापुर और बैंकॉक से भी जोड़ा जाएगा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसने भुवनेश्वर-दुबई उड़ान सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जो सप्ताह में तीन बार संचालित की जाएगी. इंडिगो (IndiGo) ने कहा कि वह भुवनेश्वर से इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे राज्य की राजधानी से हवाई संपर्क मजबूत होगा.
सिंगापुर और बैंकॉक का भी है प्लान
इंडिगो (IndiGo) ने बयान में कहा कि भुवनेश्वर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट 15 मई को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरेगी. भुवनेश्वर से दो और गंतव्यों - सिंगापुर और बैंकॉक के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन भी शुरू होगा, जिसके लिए स्लॉट और अन्य परिचालन आवश्यकताओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Now connecting Bhubaneswar with Dubai. Return fares starting at ₹20,000. Book now https://t.co/J93Pk6Yd9c. #goIndiGo #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/pxCtLuFnY7
— IndiGo (@IndiGo6E) April 1, 2023
राज्य का होगा विकास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन के अनुसार, दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक जैसे एविएशन हब्स से सीधी कनेक्टिविटी बेहतर पहुंच के माध्यम से आर्थिक विकास की विशाल क्षमता को चैनलाइज करने में मदद करेगी. इंडिगो ने कहा कि उसने हाल ही में इन तीन गेटवे के लिए सीधी उड़ानें संचालित करने की बोली जीती है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा, "कनेक्टिविटी विकास की कुंजी है, और यह हमारी सरकार का एक फोकस क्षेत्र रहा है. दुबई के साथ सीधी कनेक्टिविटी, जो कि सबसे बड़े विमानन केंद्रों में से एक है, दुनिया के लिए एक सीधा प्रवेश द्वार खोलेगा."
मंदिरों के शहर के रूप में है पहचान
पटनायक ने कहा कि यह न केवल निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि आईटी, विनिर्माण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में ओडिशा में निवेश पर भी इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा. भुवनेश्वर जो कि भारत के "मंदिरों के शहर" के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया भर के तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है.
इंडिगो ने बयान में कहा, इसके अलावा, एक पर्यटक हॉटस्पॉट भुवनेश्वर राज्य का एक प्रमुख औद्योगिक शहर भी है, जहां कई लौह और इस्पात विनिर्माण संयंत्र हैं.
इंडिगो में हेड ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा ने कहा, "भुवनेश्वर-दुबई के बीच नई सीधी उड़ानें केवल मेट्रो शहरों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ने के लिए यात्रियों की आवश्यकता को कम कर देंगी."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:02 AM IST