187 पैसेंजर्स के साथ दिल्ली जा रही IndiGo की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Flight emergency landing: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
IndiGo Flight emergency landing: पटना-दिल्ली इंडिगो उड़ान (6E2074) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 187 यात्री सवार थे. इनमें जदयू के बागी सांसद सुनील कुमार पिंटू और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी शामिल थे.
पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
विमान ने दोपहर करीब 12 बजे पटना से उड़ान भरी और तुरंत इसका अगला हाइड्रोलिक पहिया जाम हो गया. पायलट ने एटीसी पटना से संपर्क कर उन्हें तकनीकी खराबी की जानकारी दी. विमान के पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरते ही एटीसी तुरंत हरकत में आ गई.
घटना के बाद, यात्रियों को दूसरे इंडिगो विमान में ट्रांसफर कर दिया गया, जिसमें सुनील कुमार पिंटू और संजय झा सवार नहीं हुए.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद पिंटू ने कहा कि मैं इंडिगो की उड़ान से दिल्ली जा रहा था, जिसमें तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वहीं, झा ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
06:10 PM IST