Janamashtami 2023 पर इंडिगो ने यात्रियों को दिया तोहफा, फ्लाइट्स पर मिलेगी 10 फीसदी छूट, इस्तेमाल करें ये कोड
Janamashtami Indigo Discounts: जन्माष्टमी के मौके पर एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने अपने यात्रियों को हवाई यात्रा में भारी छूट देने का फैसला किया है. जानिए कब से मिलेगी ये छूट.
Janamashtami Indigo Discounts: जन्माष्टमी के मौके पर एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. इंडिगो एयरलाइन्स ने यात्रियों को हवाई यात्रा में भारी छूट दी है. यात्री सात सितंबर 2023 से नौ सितंबर 2023 तक सीमित समय में इसका फायदा उठा सकते हैं. वहीं, सितंबर 14 2023 से 31 मार्च 2024 तक यात्रियों को फ्लाइट्स में 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. पैसेंजर्स अपनी यात्रा से सात दिन पहले ही टिकट बुकिंग कर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
Janamashtami Indigo Discounts: फ्लाइट्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट
इंडिगो एयरलाइन्स के बयान के मुताबिक फ्लाइंट्स के टिकट्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा सीट सीलेक्शन पर प्रीपेड डिस्काउंट पर भी 50 फीसदी की छूट मिलेगी. डिस्काउंट के लिए आपको INDIGO 10 कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसका उद्देश्य यात्रियों के ट्रैवल ड्रीम्स को पूरा करने के लिए ये यात्रा को बजट फ्रेंडली बनाया जा रहा है. इंडिगो अपने 18वें साल में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में एयरलाइन्स यात्रियों की यात्रा को बजट फ्रेंडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही ग्राहकों की संतुष्टी के नए मानक बनाना चाहती है.
The #CelebrationSale is live.
— IndiGo (@IndiGo6E) September 7, 2023
Save up to 10% on IndiGo website and app bookings when you use code ‘INDIGO10’. Also, get up to 50% off on your favourite seat. https://t.co/H2xQNOnuBB #goIndiGo #IndiaByIndiGo #Sale pic.twitter.com/fwMx9harsy
Janamashtami Indigo Discounts: G20 समिट के कारण मिलेगी एकमुश्त छूट
इंडिगो ने 8 से 11 सितंबर तक की टिकट रखने वाले यात्रियों को तारीख या उड़ान में बदलाव करने पर लागू शुल्क में एकमुश्त छूट की पेशकश की है. यह फैसला जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया गया है. एयरलाइन ने बुधवार को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा, "नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के कारण इंडिगो 8 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एकमुश्त छूट की पेशकश कर रहा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, 'ग्राहकों को रिफंड के साथ उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है. यात्रियों को उड़ान रद्द होने और परिवर्तनों को पहले से निर्धारित करने के बारे में सूचित किया गया है.' इससे पहले एयर इंडिया ने मंगलवार को 7 से 11 सितंबर के बीच दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कन्फर्म टिकट रखने वाले अपने यात्रियों को लागू शुल्क में एक बार की छूट की पेशकश की थी.
11:38 AM IST