जेट एयरवेज के बाद अब Go First होगी दिवालिया, एयरलाइन के पास कैश खत्म! 3 दिन के लिए सभी बुकिंग कैंसिल, जानें क्यों
GoFirst Flight Booking: एयरलाइन कंपनी Go First ने अगले तीन दिनों के लिए फ्लाइट की बुकिंग को रोक दिया है. सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के 60 फीसदी फ्लाइट्स ग्राउंडेड हो चुके हैं.
GoFirst Flight Booking: हवाई यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. अगले 2-3 दिन में अगर आपको सफर करना है, तो जान लें कि GoFirst एयरलाइन ने अगले तीन दिनों के लिए अपनी बुकिंग बंद कर दी है. सूत्रों ने बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइन की 60 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट ग्राउंडेड हो चुकी है. इन फ्लाइट्स के ग्राउंडेड हो जाने से कई सारी रूट्स पर एयरलाइन के बुकिंग कैंसिल हो रही है. इस बीच ये भी जानकारी मिली है कि Go First एयरलाइन बहुत जल्द दिवालिया हो सकती है. कंपनी ने इसके लिए NCLT के पास अप्लाई किया है.
Go First की साइट पर मिल रही है ये जानकारी
क्यों कैंसिल हो रही हैं फ्लाइट
एविएशन रेगुलेटर DGCA को दी गई जानकारी में GoFirst ने बताया कि 4 मई तक फ्लाइट की सभी बुकिंग को बंद कर दिया है. बता दें कि इंजन और कैश फ्लो की कमी के चलते उड़ानों को कैंसिल किया गया है. इंजन की कमी के चलते एयरलाइन को लगभग अपने आधे बेड़े के साथ काम करना पड़ रहा है. एयरलाइन ने इंजन को तत्काल उपलब्ध कराने को लेकर अर्जी दी है.
दिवालिया होने की कगार पर GoFirst
Go First एयरलाइन ने दावा किया है कि अगर विमान इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी ने उसे तुरंत इंजन सप्लाई नहीं किया तो कंपनी दिवालिया हो जाएगी. Go Air ने अमेरिका के Delaware कोर्ट में Pratt & Whitney के खिलाफ इमरजेंसी अर्जी भी दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Go First के सीईओ कौशिक खोना (Kaushik Khona) ने बताया कि गो फर्स्ट ने NCLT के पास दिवालिया कार्यवाही के लिए स्वैच्छिक रूप से एप्लिकेशन दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:10 PM IST