कब शुरू होगी Go First की फ्लाइट सर्विस? DGCA को बताया अपना रिवाइवल प्लान, इस फॉर्मूले पर काम करेगी एयरलाइंस
Go First Flights: मई की शुरुआत से गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में आखिर कब ये उड़ानें फिर से शुरू होंगी, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.
Go First Flights: फाइनेंशियल क्राइसिस से जुझ रही एयरलाइन Go First की सर्विस कब शुरू होगी, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एयरलाइन जून के अंत तक अपनी सर्विस को फिर से शुरू कर सकती है. ज़ी बिज़नेस ने ब्लूमबर्ग के हवाले से बताया कि एयरलाइन कंपनी Go First जून के अंत तक अपनी डेली फ्लाइट सर्विस को फिर से शुरू कर सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि गो फर्स्ट ने अपना रिवाइवल प्लान एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सौंप दिया है. हालांकि, Go First ने ऑपरेशन संबंधी कारणों से 19 जून तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दिया है.
#BreakingNews | ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 15, 2023
✈️गो फर्स्ट: महीने के अंत तक दोबारा उड़ान शुरू होने की उम्मीद
✈️ #GoFirst ने @DGCAIndia को रिवाइवल प्लान सौंपा...
🔴🎬LIVE : https://t.co/kkTAB0kyD4 pic.twitter.com/XdpbuU6fRT
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
19 जून तक कैंसिल है सभी फ्लाइट्स
3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है, जो कि अब 19 जून, 2023 तक कैंसिल हो गई है. एयरलाइन ने इस बारे में ट्विटर पर भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में अगर आपने पहले ही 19 जून तक Go First एयरलाइन से फ्लाइट की बुकिंग करा रखी है, तो अपने सफर के लिए कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा. हालांकि एयरलाइन ने कहा है कि इस अवधि में जितनी भी फ्लाइट कैंसिल हुई है, उसके लिए पैसेंजर्स को जल्द पूरा रिफंड दे दिया जाएगा. वहीं, Go First ने ग्राहकों को रिफंड प्रोसेस करने के लिए अलग वेबसाइट भी लॉन्च की है.
Due to operational reasons, Go First flights until 19th June 2023 are cancelled. We apologise for the inconvenience caused and request customers to visit https://t.co/FdMt1cRR4b for more information. For any queries or concerns, please feel free to contact us. pic.twitter.com/KXAAxwqFWS
— GO FIRST (@GoFirstairways) June 15, 2023
Go First ने दी जानकारी
गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा, 'हमें ये सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, 19 जून, 2023 तक चलने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट्स रद्द हो गई है. हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड दे दिया जाएगा. हम जानते हैं कि फ्लाइट के कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान बाधित हो रहे हैं लेकिन, हम आपकी पूरा सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी ने परिचालन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए आवेदन किया है. हम जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे.'
कैसे मिलेगा रिफंड?
Go First ने लोगों कों उनका रिफंड देने के लिए अब एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिससे कि उन्हें आसानी से उनका रिफंड मिल सके. हालांकि, पैसेंजर्स को ये रिफंड ट्रैवल एजेंट और अन्य वेबसाइट के भुगतान होने के बाद ही मिलेगा.
Go First ने लॉन्च की वेबसाइट
अपने हजारों कस्टमर्स को उनके कैंसिल फ्लाइट टिकट का रिफंड प्रोसेस करने के लिए Go First ने एक नई वेबसाइट gofirstclaims.in/claims को लॉन्च किया है. सभी बकाएदारों को इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी देनी होगी. इसके बाद एयरलाइंस रिफंड का प्रोसेस स्टार्ट करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:06 PM IST