Go First के रिफंड का इंतजार कर रहे 15 लाख पैसेंजर्स को राहत, 598 करोड़ रुपये लौटाने के लिए NCLT ने भेजा नोटिस
Go First Flight Ticket Refunds: गो फर्स्ट एयरलाइन में अपनी कैंसिल फ्लाइट के रिफंड के पैसों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. NCLT ने 598 करोड़ रुपये लौटाने के लिए नोटिस जारी किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Go First Flight Ticket Refunds: संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) के पैसेंजर्स के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने रिफंड के पैसे वापस करने के लिए नोटिस जारी किया है. Go First से टिकट खरीदने वाले करीब 15.5 लाख पैसेंजर्स के 597.54 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर (RP) ने यात्रियों को पैसे वापस करने की अनुमति मांगने के लिए NCLT का रुख किया है.
3 मई से बंद है एयरलाइन की सर्विस
बता दें कि गो फर्स्ट (Go First) ने अपनी विमान सेवाएं तीन मई को बंद कर दी थी, जबकि कुछ यात्रियों ने 10 जुलाई तक के लिए एयरलाइन की टिकट खरीदी थीं. एयरलाइन ने आज ही ट्वीट कर बताया कि 3 अगस्त तक एयरलाइन की सभी सर्विस को कैंसिल कर दिया है. 3 मई से गो फर्स्ट लगातार इस तारीख को आगे बढ़ा रही है.
Due to operational reasons, Go First flights until 3rd August 2023 are cancelled. We apologise for the inconvenience caused and request customers to visit https://t.co/FdMt1cRR4b for more information. For any queries or concerns, please feel free to contact us. pic.twitter.com/XDX2WrIsL2
— GO FIRST (@GoFirstairways) July 31, 2023
एयरलाइन को बहाल करने की तैयारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
समाधान पेशेवर का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि यह बंद पड़ी एयरलाइन को बहार करने की व्यावसायिक योजना के तहत किया जा रहा है. NCLT की पीठ ने कहा कि ऐसी व्यवसाय योजना की व्यवहार्यता तथा क्रियान्वयन ऋणदाताओं की समिति (COC) के सदस्यों के सुझावों के तहत होनी चाहिए.
महेंद्र खंडेलवाल तथा राहुल पी. भटनागर वाली NCLT की पीठ ने समाधान पेशेवर से राशि की वापसी पर ऋणदाताओं से विशेष मंजूरी लेने को कहा. श्रीनिवासन ने कहा कि सीओसी को इसकी जानकारी है और उन्होंने इसकी मंजूरी दे दी है. बहरहाल उन्होंने इस बात का पता लगाने के लिए समय मांगा कि क्या इस विशिष्ट योजना को सीओसी ने मंजूरी दी है या नहीं.
रिफंड के लिए बनाए योजना
NCLT ने कहा कि योजना में बार-बार बदलाव किया जा रहा है इसलिए यह बेहतर होगा यदि पैसे वापस करने के लिए एक विशिष्ट समाधान निकाला जाए. यह भी पता लगाया जाए कि क्या किसी ने इस योजना पर आपत्ति जतायी है या नहीं. इस पर श्रीनिवासन ने कहा कि यह जनहित में किया जा रहा है और उन्होंने इस मुद्दे में नियामक भारतीय दिवाला व ऋण शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) को पक्ष बनाने का सुझाव दिया.
पीठ ने इससे सहमत होते हुए कहा, "हम COC और IBBI को नोटिस जारी कर मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने का निर्देश देते हैं." इस मामले पर आगे की सुनवाई सात अगस्त को होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:43 PM IST