बिना आईडी प्रूफ और बोर्डिंग पास के मिलेगी एयरपोर्ट में एंट्री, जल्द आएगी नई तकनीक
डिजी यात्रा के तहत इस स्कीम को फेस रिकॉग्निशन तकनीक से जोड़ा जाएगा. फेस रिकॉग्निशन तकनीक का हैदराबाद एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो चुका है.
अभी तक करीब 2500 से ज्यादा मुसाफिर फेस रिकॉग्निशन ट्रायल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. (फोटो: PTI)
अभी तक करीब 2500 से ज्यादा मुसाफिर फेस रिकॉग्निशन ट्रायल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. (फोटो: PTI)
हवाई यात्रा करने के लिए आपको अभी कई तरह के क्लियरेंस से गुजरना पड़ता है. आईडी प्रूफ दिखाने से लेकर बोर्डिंग पास तक सबकी चेकिंग होती है. लेकिन, जल्द ही आपको एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए न तो एयरलाइन टिकट दिखाना होगा और न ही आईडी प्रूफ दिखाने की जरूरत होगी. इसके अलावा फ्लाइट बोर्ड करने के लिए बोर्डिंग पास की भी जरूरत नहीं होगी. दरअसल, ये सब काम आपके चेहरे से हो जाएगा. दरअसल, सरकार जल्द ही डिजी यात्रा स्कीम को शुरू करने जा रही है. फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है.
31 जुलाई तक चलेगा ट्रायल
डिजी यात्रा के तहत इस स्कीम को फेस रिकॉग्निशन तकनीक से जोड़ा जाएगा. फेस रिकॉग्निशन तकनीक का हैदराबाद एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो चुका है. इसमें सिर्फ एक बार आपके बायोमीट्रिक की जरूरत होगी, उसके बाद आप बिना आईडी और टिकट की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी लिए यात्रा कर सकते हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, फेस रिकॉग्निशन का ट्रायल एक जुलाई से शुरू हो चुका है. 31 जुलाई तक ट्रायल चलेगा.
2500 मुसाफिरों ने कराया रजिस्ट्रेशन
अभी तक करीब 2500 से ज्यादा मुसाफिर फेस रिकॉग्निशन ट्रायल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इसमें कई टॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस ट्रायल में सिर्फ दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई और विजयवाड़ा एयरपोर्ट जाने वाले मुसाफिर शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ऐसे होगा फेस रिकॉग्निशन
एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट के डोमेस्टिक डिपार्चर गेट संख्या एक और तीन पर फेस रिकॉग्निशन काउंटर बनाए गए हैं. जहां सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक छह एयरपोर्ट को जाने वाले मुसाफिर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि फेस रिकॉग्निशन रजिस्ट्रेशन के लिए मुसाफिरों को अपना सरकारी पहचान पत्र, कॉन्टैक्ट डिटेल उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद कैमरे से उनका फेस रिकॉग्नाइज कर दिया जाएगा.
ट्रायल के बाद भेजी जाएगी रिपोर्ट
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल यह ट्रायल फेज है, लिहाजा फेज रिकॉग्नाइज करने वाले मुसाफिरों की पहचान पत्र को चेक किया जा रहा है. इससे तकनीक में यदि कोई खामी है तो उसे पता लगाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को ट्रायल पूरा होने के बाद, इसकी रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज (BCAS) को सौंपी जाएगी. दोनों एजेंसी से हरी झंडी मिलने के बाद ही फेस रिकॉग्निशन सिस्टम को सभी मुसाफिरों के लिए शुरू किया जाएगा.
दूसरे एयरपोर्ट पर भी शुरू होगी सुविधा
डिजी यात्रा के तहत, फेस रिकॉग्निशन तकनीक को लागू करने के लिए दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु एयरपोर्ट ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं. हाल में ही, दिल्ली एयरपोर्ट की एक टीम ने हैदाराबाद एयरपोर्ट का दौरा किया था, दौरे के दौरान फेस रिकॉग्निशन तकनीक का अध्ययन किया गया. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट में फ्लैट गेट का ट्रायल शुरू हो गया है. दिल्ली और बंगलुरु में यह योजना अभी प्लानिंग स्टेज पर है.
01:07 PM IST