कोलकाता एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर में लगी भीषण आग, सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी यात्री
Kolkata Airport Fire: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशल एयरपोर्ट में आग लग गई. इसके बाद यात्रियों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है.
Netaji Subhash Chandra Bose International Airport Kolkata Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर आग लग गई है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक ये आग एयरपोर्ट की 3c डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में लगी है. तीन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की जान और माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा, 'रात नौ बजकर 12 मिनट पर चेक इन एरिया पोर्टल डी में हल्की सी आग लगी, जिस कारण धुंआ उठा. रात नौ बजकर 40 मिनट तक आग को बुझा दिया गया था. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है. वहीं, धुएं के कारण चेक इन की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. चेक इन प्रक्रिया अब दोबारा शुरू हो गई है.' CISF ने कहा, 'धुएं के कारण स्टाफ को टर्मिनल बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. आग बुझा दी गई है और सभी ऑपरेशन दोबारा शुरू हो गए हैं.'
Fire breaks out inside Netaji Subhash Chandra Bose International (Kolkata) Airport. Further details awaited pic.twitter.com/nziA8p4gZv
— ANI (@ANI) June 14, 2023
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
खबर अपडेट हो रही है.
10:45 PM IST