एविएशन सेक्टर के आ गए अच्छे दिन! पिछले साल के मुकाबले डोमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक में आई 38 फीसदी की तेजी
Domestic Passenger Traffic: डोमेस्टिक एविएशन इंडस्ट्री ने साल के पहले 8 हफ्तों में पैसेंजर्स की संख्या में 38.27 फीसदी तक की बढ़त देखी है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Domestic Passenger Traffic: डोमेस्टिक एविएशन इंडस्ट्री ने इस साल (20230 के पहले आठ महीनों के दौरान पैसेंजर ट्रैफिक में काफी जोरदार इजाफा दर्ज किया है. एविएशन रेगुलेटर DGCA द्वारा जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, जनवरी से अगस्त, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए पैसेंजर्स की संख्या बढ़कर 1190.62 लाख तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में एक काफी अच्छी बढ़त को दर्शाती है. अगर पिछले साल इसी अवधि के डोमेस्टिक ट्रैफिक की तुलना करें, तो इस साल पैसेंजर्स की संख्या में 38.27 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है.
अगस्त में आई इतनी तेजी
डोमेस्टिक पैसेंजर्स के इस डेटा को देखें, तो केवल अगस्त के महीने में ही पैसेंजर्स की संख्या में 23.13 फीसदी की तेज बढ़त देखने को मिली. इस दौरान घरेलू पैसेंजर्स की संख्या पहले के मुकाबले बढ़कर 148.27 लाख तक पहुंच गई है.
कोरोना महामारी से उबर रही इंडस्ट्री?
अगस्त के महीने में आई घरेलू पैसेंजर्स की संख्या में ये बढ़त इस बात को भी दिखाता है कि एविएशन इंडस्ट्री में एक बार फिर से लचीलेपन की वापसी हो रही है और ये ग्लोबल महामारी (Corona Virus) द्वारा पेश की गई चुनौती से उबर रहा है.
कितनी रही कैंसिलेशन दर
TRENDING NOW
पैसेंजर ट्रैफिक में इस तेज बढ़त के बावजूद यह ध्यान देने वाली बात है कि अगस्त 2023 में शेड्यूल्ड डोमेस्टिक एयरलाइनों के लिए कुल कैंसिलेशन रेट केवल 0.65 फीसदी रहा है. अगस्त 2023 के दौरान डोमेस्टिक एयरलाइनों को कुल 288 पैसेंजर्स की शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार हर 10,000 पैसेंजर पर शिकायतों का दर 0.23 फीसदी रहा. कम शिकायतों और कैंसिलेशन की कम दर का होना ग्राहकों की संतुष्टि, विश्वसनीयता और अच्छी सर्विस को भी दर्शाता है.
एविएशन मिनिस्टर ने की तारीफ
एविएशन इंडस्ट्री में विकास की सराहना करते हुए, केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्रीरी ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा है कि यह लगातार वृद्धि एक सुरक्षित, कुशल ग्राहक-केंद्रित विमानन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एयरलाइंस, हवाई अड्डों और नागर विमानन मंत्रालय द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है. विमानन उद्योग उभरती यात्रा मांगों और नियमों को अपनाते हुए यात्री सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. जैसे-जैसे हवाई यात्रा में सुधार हो रहा है, घरेलू एयरलाइंस पूरे भारत में आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:57 PM IST