Domestic Airline Industry को चालू वित्त वर्ष में 15 से 17 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका
Domestic Airline Industry in India: भारत की करेंसी रुपये (Indian Currency) के एक्सचेंज रेट में लगातार गिरावट और जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में लगातार उबाल की वजह से भारत के डोमेस्टिक एयरलाइन इंडस्ट्री को चालू वित्त वर्ष में 15,000 से 17,000 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हो सकता है.
Domestic Airline Industry को चालू वित्त वर्ष में 15 से 17 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका (Reuters)
Domestic Airline Industry को चालू वित्त वर्ष में 15 से 17 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका (Reuters)
Domestic Airline Industry in India: भारत की करेंसी रुपये (Indian Currency) के एक्सचेंज रेट में लगातार गिरावट और जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में लगातार उबाल की वजह से भारत के डोमेस्टिक एयरलाइन इंडस्ट्री को चालू वित्त वर्ष में 15,000 से 17,000 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हो सकता है. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा कि बीते वित्त वर्ष में घरेलू विमानन उद्योग को करीब 23,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. रेटिंग एजेंसी के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक उद्योग के लिए ऋण (Loan) का स्तर लगभग एक लाख करोड़ रुपये (पट्टा देनदारियों सहित) होने की संभावना है.
इन बड़ी वजहों से एयरलाइन कंपनियों की लागत संरचना पर पड़ रहा बुरा प्रभाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और विमान ईंधन की कीमतों में वृद्धि का भारतीय एयरलाइन कंपनियों की लागत संरचना पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है. विमान ईंधन का किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत में करीब 45 प्रतिशत हिस्सा होता है जबकि एयरलाइंस के परिचालन खर्च का 35 से 50 प्रतिशत अमेरिकी डॉलर से संचालित होता है.
घरेलू यात्रियों की संख्या में 57.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद घाटे की आशंका
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इक्रा के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 57.7 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 8.42 करोड़ हो गई है. इक्रा के उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख सुप्रियो बनर्जी ने कहा, ''यात्रियों की संख्या में अपेक्षित सुधार के बावजूद घरेलू उद्योग को वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 150 से 170 अरब रुपये का शुद्ध घाटा होने की आशंका है.''
उन्होंने कहा, ''इस घाटे का कारण विमान ईंधन की कीमतों में तेजी और हाल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट है. इन दोनों का विमानन कंपनियों की परिचालन लागत पर गंभीर असर पड़ता है.''
10:53 AM IST